ठंड से मौत की बात कह रहे परिजनहायाघाट. प्रखंड क्षेत्र के विलासपुर पंचायत के नयाटोल में मंगलवार को एक ही मां के तीन बच्चे की मौत हो गयी. दो दिन पहले ही मो फकरे आलम की पत्नी सकीरा परवीन ने एक साथ तीन लड़कियों को जन्म दिया था. परिजन ठंड से मौत होने की बात कह रहे हैं. जानकारी के अनुसार 14 दिसंबर की रात सकीरा को पीएचसी में भर्ती कराया गया था. वहां उसने तीन बच्चियों को जन्म दिया. स्वास्थ्य प्रबंधक दिनेश आनंद ने बताया कि तीनांे बच्चियों का वजन काफी कम था. साथ ही प्रसूता भी काफी कमजोर थी. स्थिति खराब देख चिकित्सकों ने डीएमसीएच के लिए सभी को रेफर कर दिया. एंबुलेंस से प्रसूता व बच्चे वहां से रवाना हुए. परिजनों का कहना है कि पैसा नहीं रहने के कारण गांव के लोगों ने आर्थिक मदद की. जब डीएमसीएच पहुंचे तो यहां भर्ती लेने से मना कर दिया गया. मजबूरन लौट गये. इसी बीच ठंड लगने से तीनों बच्ची बारी-बारी से दम तोड़ गयी. एक साथ तीनों बेटियों की मौत से मां का हाल बुरा है. उसपर दु:ख का पहाड़ टूट पड़ा है. वह उपरवाले को कोसते हुए कह रही है कि अगर छीन ही लेना था तो तीन बच्चे दिये ही क्यों?
BREAKING NEWS
एक ही मां के तीन बच्चों की मौत
ठंड से मौत की बात कह रहे परिजनहायाघाट. प्रखंड क्षेत्र के विलासपुर पंचायत के नयाटोल में मंगलवार को एक ही मां के तीन बच्चे की मौत हो गयी. दो दिन पहले ही मो फकरे आलम की पत्नी सकीरा परवीन ने एक साथ तीन लड़कियों को जन्म दिया था. परिजन ठंड से मौत होने की बात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement