13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदले जायेंगे प्लेटफॉॅर्म के टूटे कोटा स्टोन

यात्रियों को मिलेगी सुविधा, स्टेशन का भी आकर्षक होगा लूक डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान शीघ्र शुरु कार्य शुरु होने का दिया संकेत फोटो. 1परिचय. जंकशन के प्लेटफॉर्म का टूटा कोटा स्टोनदरभंगा. दरभंगा जंकशन का टूटा कोटा स्टोन बदला जायेगा. इस वजह से हो रही परेशानी से यात्रियों को शीघ्र निजात मिल जायेगी. डीआरएम अरुण […]

यात्रियों को मिलेगी सुविधा, स्टेशन का भी आकर्षक होगा लूक डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान शीघ्र शुरु कार्य शुरु होने का दिया संकेत फोटो. 1परिचय. जंकशन के प्लेटफॉर्म का टूटा कोटा स्टोनदरभंगा. दरभंगा जंकशन का टूटा कोटा स्टोन बदला जायेगा. इस वजह से हो रही परेशानी से यात्रियों को शीघ्र निजात मिल जायेगी. डीआरएम अरुण कुमार मल्लिक ने शीघ्र काम आरंभ किये जाने की बात कही है. उल्लेखनीय है कि जंकशन के प्लेटफॉर्म पर जगह-जगह कोटा स्टोन अरसे से टूटे पड़े हैं. इससे यात्रियों को काफी कठिनाई होती है. उबड़-खाबड़ सतह पर चलना खतरनाक हो रहा है. किसी समय यात्री हादसे का शिकार हो सकते हैं. गाड़ी पकड़ने की हड़बड़ी में कई बार यात्री चोटिल हो जाते हैं. इसके साथ ही इस कारण से प्लेटफॉर्म की साफ -सफाई भी प्रभावित हो रही है. सतह एक समान नहीं रहने के कारण सही से धुलाई भी नहीं हो पाती. इसके लिए कई बार आवाज उठायी गयी, लेकिन यह समस्या जस की तस पड़ी रही. इस बीच डीआरएम ने इस समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया था. गत 13 दिसंबर को शरण स्थली के उद्घाटन की तैयारी का जायजा लेने यहां पहुंचे श्री मल्लिक ने बताया कि इसके लिए पैसा उपलब्ध हो गया है. शीघ्र काम आरंभ कर दिया जायेगा. साथ ही प्लेटफॉर्म के शेड को भी दुरुस्त किया जाायेगा. सनद रहे कि जंकशन का शेड हल्की बरसात में ही टपकने लगता है. बरसात के दिनों में यात्रियों को खड़े होने तक की जगह नहीं मिलती. इस समस्या से वषांर्े से यात्री जूझ रहे हैं. डीआरएम ने बताया कि इसके लिए भी पैसे का प्रावधान किया गया है. यह काम भी जल्द शुरू हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें