जाले. : इस बढ़ती शीतलहरी में स्थानीय रेफरल अस्पताल में परिवार कल्याण शिविर के माध्यम से बुधवार को हुए बीस महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद भर्ती गरीब मरीजों का हाल काफी बुरा है. लगातार तीन दिनों से काफी ठंड पड़ने के कारण मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
कंबल नहीं मिलने के कारण आपरेशन के बाद भर्ती गरीब महिला मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. अस्पताल प्रशासन की ओर से उन्हें कंबल मुहैया नहीं करवाया गया है़ इस संबंध में पूछे जाने पर रेफरल प्रभारी डॉ गंगेश झा ने बताया कि अस्पताल में कंबल का अभाव है़ जिला से कंबल की मांग की जा चुकी है. आवंटन मिलने के बाद ही मरीजांे को कंबल उपलब्ध कराया जा सकेगा.