कहा, यह आंदोलन निर्णायक मांग पूरी होने तक जारी रहेगा संघर्ष फोटो : 23 परिचय : प्रदर्शन करते गृहरक्षक दरभंगा . बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में जिला के गृहरक्षकों ने सामूहिक अवकाश के तीसरे दिन बुधवार को शहर के कर्पूरी चौक से इंसार मार्च निकाला. मार्च कर्पूरी चौक से बेंता होते हुए लहेरियासराय धरना स्थल पर पहुंचा जहां यह सभा में तब्दील हो गया. सभा को संबोधित करते हुए बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के जिला अध्यक्ष विष्णुदेव सिंह यादव ने कहा कि गृहरक्षकों की लंबित पांच सूत्री मांगों समर्थन में इस बार का आंदोलन निर्णायक है. बिहार गृहरक्षा वाहिनी नियमावली 1947 को संशोधन कर समान काम एवं समान सुविधा देने, गृहरक्षकों को उम्र सीमा 58 से 60 करने, होमगार्ड विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय रिक्त पदों पर उम्र सीमा एवं शैक्षणिक योग्यता छाटकर समायोजन करने एवं दैनिक भत्ता बदलते हुए महंगाई के अनुरूप 300 से 500 रुपया करने की मांगों को पूरा नहीं करने तक आंदोलन जारी रहेगा. वहीं संघ के सचिव दारोगा राय, राम विलास यादव, जयकिशोर यादव, श्याम लाल यादव, साधुशरण यादव, गंगा महतो, अरुण यादव एवं सुनील कुमार सिंह आदि ने भी सभा को संबोधित किया. बता दें कि बुधवार को भी रक्षावाहिनी के जवान सामूहिक अवकाश पर रहे.
BREAKING NEWS
गृहरक्षकों ने निकाला इंसाफ मार्च
कहा, यह आंदोलन निर्णायक मांग पूरी होने तक जारी रहेगा संघर्ष फोटो : 23 परिचय : प्रदर्शन करते गृहरक्षक दरभंगा . बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में जिला के गृहरक्षकों ने सामूहिक अवकाश के तीसरे दिन बुधवार को शहर के कर्पूरी चौक से इंसार मार्च निकाला. मार्च कर्पूरी चौक से बेंता होते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement