पानी से निकालकर बचायी जान फोटो संख्या : 18 परिचय : नीलगाय को देखने उमड़ी लोगों की भीड़ सदर. थाना क्षेत्र के बिजली गांव के लोगों ने नीलगाय के प्रति अपनी मानवता दिखायी है. पानी से निकालकर उसकी जान बचायी गयी. बताया जाता है कि मंगलवार को देर शाम एक नीलगाय कहीं से भटककर बिजली गांव में पहुंच गयी. गांववाले की नजर उसपर पड़ी. लोगों को देखते ही नीलगाय काफी रफ्तार से भागने लगी. इसी बीच कुंभी से भरे एक तालाब में जा गिरी. स्थानीय ग्रामीणों ने मानवता दिखाते हुए उसे पानी से बाहर निकाला. लोगों ने ठंड से ठिठुर रही नीलगाय को पशु चिकित्सक बुलाकर उसकी दवा करायी. रातभर उसे एक कोठरी में बंद रखा गया. बुधवार को सुबह इसकी सूचना सदर थानाध्यक्ष बीके यादव को दी गयी. इलाके में यह सूचना जंगल की आग की तरह फैलने लगी. नीलगाय को देखने लोगों की भीड़ जमा होने लगी. स्थानीय गंगा प्रसाद शर्मा, राज कुमार पूर्वे, दिवाकर मंडल व आजम आदि का कहना है कि नीलगाय जीवछ घाट की तरफ से आ रही थी. उसके मुंह में जाबी बंधा था एवं गर्दन में रस्सी लटक रहा था. सभी का कहना था कि किसी ने इसे बांधकर रखा था. मौका मिलते ही रस्सी तोड़कर भाग निकली. हालांकि ग्रामीणों इसे साल डेढ़ साल उम्र की नीलगाय का बछड़ा बता रहे थे. लोग उसे वन विभाग को सौंपने की तैयारी में हैं.
नीलगाय के प्रति लोगों में दिखी मानवता
पानी से निकालकर बचायी जान फोटो संख्या : 18 परिचय : नीलगाय को देखने उमड़ी लोगों की भीड़ सदर. थाना क्षेत्र के बिजली गांव के लोगों ने नीलगाय के प्रति अपनी मानवता दिखायी है. पानी से निकालकर उसकी जान बचायी गयी. बताया जाता है कि मंगलवार को देर शाम एक नीलगाय कहीं से भटककर बिजली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement