17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों ने किया प्रखंड कार्यालय पर हंगामा

डीजल अनुदान की राशि नहीं मिलने से थे आक्रोशितबेनीपुर. प्रखंड के मकरमपुर पंचायत के दर्जनों किसानों ने मंगलवार को डीजल अनुदान राशि वितरण की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय पर जमकर बवाल काटा तथा बीडीओ प्रदीप कुमार झा से सामूहिक रूप से शिकायत किया. किसान निलांबर चौधरी, रविन्द्र कुमार चौधरी, बिट्टू चौधरी आदि ने बीडीओ […]

डीजल अनुदान की राशि नहीं मिलने से थे आक्रोशितबेनीपुर. प्रखंड के मकरमपुर पंचायत के दर्जनों किसानों ने मंगलवार को डीजल अनुदान राशि वितरण की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय पर जमकर बवाल काटा तथा बीडीओ प्रदीप कुमार झा से सामूहिक रूप से शिकायत किया. किसान निलांबर चौधरी, रविन्द्र कुमार चौधरी, बिट्टू चौधरी आदि ने बीडीओ से कहा कि किसान सलाहकार रामसोगारथ झा ने विगत दो दिनों से प्रखंड में बुलाकर राशि देने में आनाकानी कर रहे है. इस ठंड के मौसम में टेंपू भारा खर्च कर आते है और खाली हाथ घर जाते है. आज भी सलाहकार द्वारा एक दो किसान को पैसा दिया गया और शेष किसान को वे झांसा देकर चले गए. किसानों की उग्रता को देखते हुए बीडीओ श्री झा ने तत्काल कृषि समन्वयक को फोन कर कहा कि जब पंचायत में डीजल अनुदान की राशि वितरण करना है तो किसानों को प्रखंड में क्यों बुलाया गया है. संबंधित किसान सलाहकार से जवाब-तलब करते हुए शीघ्र पंचायत में कैंप लगाकर उक्त राशि का वितरण कराने का आदेश दिया तथा किसानों को आश्वस्त किया कि उक्त राशि के लिए उन्हें प्रखंड कार्यालय नहीं आना है. पंचायत में ही मिलेगा जिससे आक्रोशित किसान शांत हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें