बहेड़ी . साइंस फॉर सोसाइटी बिहार की ओर से अंधविश्वास भगाओ देश बचाओ अभियान के तहत मंगलवार को शांति नायक हाई स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें अलौकिक चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या पर सोसाइटी के वैज्ञानिक भंते बुद्घ प्रकाश ने विस्तार से प्रकाश डाला. साथ ही कई करतब कर छात्रों को दिखाया कि यह चमत्कार नहीं विज्ञान है. श्री भंते ने तंत्र मंत्र,जादू टोना ,टोटका, भूत प्रेत, बुरी नजर, डायन योगिन, काला जादू, झाड़ फूंक, मुहूर्त एवं ज्योतिष पर भरोसा नही कर अपने आप पर भरोसा करने का पाठ पढ़ाया. उन्होंने कहा कि अगर आप को अपने आप पर भरोसा नहीं रहेगा तो उपर वाले पर भरोसा करना व्यर्थ है. श्री भंते ने कहा कि इन दिनों टीवी चैनलों पर सुरक्षा कवच,सिद्धि माला, हनुमान कवच ,अंगूठी आदि धड़ल्ले से प्रचार किये जा रहे है. उनकी माने तो पैसे देकर कवच ,माला,अंगूठी आदि की खरीद कर आप एक साथ सभी दुखों की दवाएं खरीद सकते है. पर खरीदने के बाद आप पछताते रह जाएंगे. इस मौके पर बीडीओ मृत्युंजय कुमार, सीओ राजाराम सिंह, मुखिया शत्रुघ्न महतो, बीस सूत्री अघ्यक्ष कमलेश मंडल, एचएम रामबुझावन यादव रमाकर सहित सभी शिक्षक श्री भंते की बातों को सुन एवं करतब देखकर दंग रह गये.
अंध विश्वास भगाओ देश बचाओ
बहेड़ी . साइंस फॉर सोसाइटी बिहार की ओर से अंधविश्वास भगाओ देश बचाओ अभियान के तहत मंगलवार को शांति नायक हाई स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें अलौकिक चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या पर सोसाइटी के वैज्ञानिक भंते बुद्घ प्रकाश ने विस्तार से प्रकाश डाला. साथ ही कई करतब कर छात्रों को दिखाया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement