24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिकायत निवारण कार्यशाला का आयोजन

अलीनगर.प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों पर स्थित संकुल संसाधन केन्द्रों पर सोमवार को शिकायत निवारण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें उपस्थित प्रधानाध्यापकों, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं सचिवों तथा ग्राम पंचायत शिक्षा समिति के सदस्यों को शिक्षा के अधिकार अधिनियम पर आधारित 52 बिंदुओंे की विस्तारपूर्वक जानकारी देने के साथ साथ उनके बीच इसकी […]

अलीनगर.प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों पर स्थित संकुल संसाधन केन्द्रों पर सोमवार को शिकायत निवारण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें उपस्थित प्रधानाध्यापकों, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं सचिवों तथा ग्राम पंचायत शिक्षा समिति के सदस्यों को शिक्षा के अधिकार अधिनियम पर आधारित 52 बिंदुओंे की विस्तारपूर्वक जानकारी देने के साथ साथ उनके बीच इसकी मुद्रित प्रतियां भी बांटी गयी. बुनियादी विद्यालय मिल्की स्थित केन्द्र पर सीआरसीसी ओमैर आलम के अलावा प्रमुख लोगों मे सरपंच कमरूददीन आजाद पूर्व मुखिया रजी आलम रामपुर उदय मध्य विद्यालय स्थित संकुल पर सीआरसीसी मो. इसराइल के अलावा प्रमुख लोगों मे मुखिया दयाशंकर झा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंटौर स्थित संकुल पर सीआरसीसी पवन कुमार के अलावा मुखिया अनिल झा सहित कई संबंधित लोग कार्यक्रम में मौजूद थे. वहीं मिर्जापुर, धमसाइन, अलीनगर, जयन्तीपुर आदि संकुलों पर भी कार्यशाला आयोजित की गयी. वहीं मध्य विद्यालय नरमा स्थित संकुल पर कार्यशाला की खानापुरी करने में सीआरसीसी जमालउददीन शिवली कामयाब रहे जबकि सच्चाई यह है की विद्यालय शिक्षा समिति के प्राय: अध्यक्षों व सचिवों को कार्यशाला के बारे मे कोई सूचना तक नहीं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें