23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेले में किसानों ने की जमकर कृषि यंत्रों की खरीदारी

दरभंगा. मिथिला लोक उत्सव में लगे स्टॉलों पर किसानों की भीड़ लगी रही. किसानों ने जहां कृषि उपकरणों की खरीदारी की वहीं कृति यंत्रों की जानकारी लेने के लिए कृषकों का तांता लगा रहा. स्टॉल पर तैनात विभाग के कर्मी उन्हें जानकारी देने में जुटे रहे. लोक उत्सव में डा. नागेन्द्र झा स्टेडियम में कृषि […]

दरभंगा. मिथिला लोक उत्सव में लगे स्टॉलों पर किसानों की भीड़ लगी रही. किसानों ने जहां कृषि उपकरणों की खरीदारी की वहीं कृति यंत्रों की जानकारी लेने के लिए कृषकों का तांता लगा रहा. स्टॉल पर तैनात विभाग के कर्मी उन्हें जानकारी देने में जुटे रहे. लोक उत्सव में डा. नागेन्द्र झा स्टेडियम में कृषि विभाग द्वारा 45 स्टॉल लगाये गये. इसमें सबसे अधिक पंप सेट की खरीदारी किसानों ने किया. वहीं ग्यारह यंत्रों की बिक्री की गयी. दो दिवसीय लोक उत्सव में रविवार को पंपसेट 165, रोटावेटर 20, कल्टीवेटर 27, ट्रैक्टर 110, जीरोटीलेज 7, सिंचाई पाइप 20 क्विंटल, स्प्रींकलर सिंचाई पंप पाइप 57, पावर स्प्रे 57, पावर स्प्रे 25, चेपकटकर 125, रीपर वाइंडर 13 एवं नेपसेट 45 किसानों को अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया गया. जिला कृषि पदाधिकारी राधा रमण ने बताया कि मिथिला लोक उत्सव से पूर्व ही सभी किसानों को परमिट उपल्बध होने की सूचना मोबाइल पर मैसेज के जरिये दिया गया है. मेले में सभी प्रखंडों के बीएओ परमिट देकर खरीदारी करायी.कई स्टॉलों पर बिजली से स्वचालित मोटर पंप सेट यंत्र पर किसानों की भीड़ जुटी रही. इस यंत्र में विभाग के द्वारा 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है. इधर, जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये किसानों ने बताया कि कृषि यंत्र के लिए ऑनलाइन के तहत आवेदन लिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें