बेनीपुर . नगर परिषद के आशापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय उर्दू बालक व मध्य विद्यालय उर्दू का रविवार को एसडीओ अरविंद कुमार ने औचक निरीक्षण किया. दोपहर करीब सवा दो बजे वे वहां पहुंचे. वहां छुट्टी का नजारा दिखा. वैसे शिक्षक – शिक्षिका विद्यालय में मौजूद थी. एसडीओ ने बताया कि समय से पहले बच्चों को छुट्टी दे दिये जाने की जानकारी दी गयी. प्रधानाध्यापक के पास इसका कोई जवाब नहीं था. वहीं मध्य विद्यालय की एक शिक्षिका संगीता सुमन बिना सूचना के गायब थी. ज्ञात हो कि ये दोनों विद्यालय एक ही परिसर में है. इस वजह से दोनों का संचालन समान रूप से होता है. श्री कुमार ने कहा कि मवि में किचेन शेड निर्माण के लिए दो लाख 19 हजार रुपये वर्षों से पड़ा है. अभी तक निर्माण नहीं हो सका है. अनियमितता को लेकर प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम को लिखा जायेगा.
औचक निरीक्षण में एसडीओ ने पकड़ी अनियमितता
बेनीपुर . नगर परिषद के आशापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय उर्दू बालक व मध्य विद्यालय उर्दू का रविवार को एसडीओ अरविंद कुमार ने औचक निरीक्षण किया. दोपहर करीब सवा दो बजे वे वहां पहुंचे. वहां छुट्टी का नजारा दिखा. वैसे शिक्षक – शिक्षिका विद्यालय में मौजूद थी. एसडीओ ने बताया कि समय से पहले बच्चों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement