बहादुरपुर :सहकारिता बैंक परिसर में शनिवार को पैक्स अध्यक्ष संघ की बैठक हुई. पतोर पैक्स अध्यक्ष अंजनी कुमार मिश्र ने अध्यक्षता की. बैठक में बंद पड़े सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक को चालू कराने का निर्णय लिया गया.
संघ के संयोजक रमेश कुमार ठाकुर ने बताया कि इसको लेकर 10 दिसंबर को जिले के सभी पैक्स अध्यक्ष एवं व्यापार मंडल अध्यक्षों की बैठक बुलायी गयी है.
पैक्स अध्यक्ष अपने-अपने समिति सदस्यों की सूची लेकर उपस्थित होने का आग्रह किया है. श्री ठाकुर ने बताया कि बैंक खुल जाने से जिले के किसानों को काफी सुविधा होगी. इसमें किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा का लाभ, उपभोक्ता ऋण आदि आसानी से उपलब्ध हो सकेगा. बैठक में राजकुमार झा, विजय झा, इजाज अहमद, सुखो यादव मौजूद थे.