28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापामारी में अवैध शराब बरामद, गिरफ्तार

कुशेश्वरस्थान पूर्वी. पुलिस ने अवैध रुप से देशी व विदेशी शराब बेचने के साथ ही फरारी वारंटी समेत दो लोगो को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंत ने बताया की सिमरटोका गांव के होरीन महतो के यहां गुप्त सूचना के आधार पर झोपड़ीनुमा किराना दुकान से 76 देशी पाउच 400 एमएल तथा 15 विदेशी […]

कुशेश्वरस्थान पूर्वी. पुलिस ने अवैध रुप से देशी व विदेशी शराब बेचने के साथ ही फरारी वारंटी समेत दो लोगो को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंत ने बताया की सिमरटोका गांव के होरीन महतो के यहां गुप्त सूचना के आधार पर झोपड़ीनुमा किराना दुकान से 76 देशी पाउच 400 एमएल तथा 15 विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर उत्पाद विभाग को भेज दिया गया. वहीं सिकेन्द्र महतो के दुकान से 25 देशी शराब व सात बियर बरामद की गयी. शिकन्द्र महतो रात्री कुहासा रहने के कारण भागने में सफल हो गये. इधर न्यायालय एडीजी बेनीपुर के एसटी नं़ 160/13 के अपहरण वारंटी अभियुक्त राजेन्द्र महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष श्री पंत ने बताया की गिरफ्तारी करने के लिए 22 मोटरसाइकिल से रात्रि में भी सुदूरवर्ती इलाके में दल बल के साथ एक दिसंबर से चार दिसंबर तक विभिन्न कांड एवं उत्पाद विभाग संबंधित अबतक 13 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. दल बल में शामिल सअनि विरेन्द्र रावत, जय जय राम पासवान सहित कई कर्मी शामिल थे. हायाघाट: विलासपुर निवासी वकील मस्तान के पुत्र मो़ सद्दाम उर्फ छोटे को हायाघाट थाना की पुलिस ने चार दिसंबर की शाम हायाघाट स्टेशन से गिरफ्तार कर शुक्रवार को रोसड़ा कोर्ट में प्रस्तुत किया़ थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि अभियुक्त रोसड़ा कोर्ट का वारंटी था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें