28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतर विवि खो-खो प्रतियोगिता शुरू

आज खेले जायेंगे आठ मैचदरभंगा . लनामिवि की ओर से आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विवि खो-खो प्रतियोगिता के प्रथम दिन चार मैच खेले गये. मंगलवार को खेले गये प्रथम मैच में कल्याणी विवि ने विद्यासागर विवि को 25-24 से, बीआरए बिहार विवि ने डॉ सीवी रमण विवि को 26-11 से, कोलकात्ता विवि ने विलासपुर विवि […]

आज खेले जायेंगे आठ मैचदरभंगा . लनामिवि की ओर से आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विवि खो-खो प्रतियोगिता के प्रथम दिन चार मैच खेले गये. मंगलवार को खेले गये प्रथम मैच में कल्याणी विवि ने विद्यासागर विवि को 25-24 से, बीआरए बिहार विवि ने डॉ सीवी रमण विवि को 26-11 से, कोलकात्ता विवि ने विलासपुर विवि को 30-24 से तथा वीवीएसपी विवि ने उत्कल विवि को 20-17 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया. प्रतियोगिता में 10 टीमों के नहीं आने के कारण पंडित आर शुक्ला विवि, सरगुजा विवि, काशी विद्यापीठ विवि, एपीएस रीवा विवि, टीएम भागलपुर विवि, विनोदा भावे विवि, एसके बिरसा पुरूलिया विवि, बहरामपुर विवि, वीकेएस विवि तथा लनामिवि को वाकओवर मिल गया. ये सभी टीमें अगले चक्र में प्रवेश कर गयीं. प्रतियोगिता नॉक आउट कम लीग आधार पर खेली जा रही है. सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप में सभी मैच नॉक आउट आधार पर खेले जायेंगे. ग्रुप में शीर्ष पर रहनेवाली टीमों का आपस मंे लीग आधार पर मैच खेला जायेगा. सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली टीम विजेता बनेगी. बुधवार को आठ मैच खेले जायेंगे. सभी निर्णायक स्टेट पैनल के थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें