27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गीता में समाहित है समस्त दर्शन का सार तत्व

अधर्म की राह पर चलनेवालों का नाश तयगीता ज्ञान यज्ञ का समापन आजफोटो. 26 परिचय. प्रवचन देते गीता मर्मज्ञ.दरभंगा. श्रीमद् भागवत गीता में समस्त दर्शन का सार तत्व समाहित है. जीवन में अगर गीता के एक श्लोक का भी मनन करते हैं तो जीवन धन्य हो जायेगा. यह बात पूर्व कुलपति सह पूर्व सांसद राम […]

अधर्म की राह पर चलनेवालों का नाश तयगीता ज्ञान यज्ञ का समापन आजफोटो. 26 परिचय. प्रवचन देते गीता मर्मज्ञ.दरभंगा. श्रीमद् भागवत गीता में समस्त दर्शन का सार तत्व समाहित है. जीवन में अगर गीता के एक श्लोक का भी मनन करते हैं तो जीवन धन्य हो जायेगा. यह बात पूर्व कुलपति सह पूर्व सांसद राम सिंह ने कही. मिर्जापुर स्थित गोशाला परिसर में चल रहे गीता ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन सोमवार को वे गीता के महात्म्य पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि अधर्म के रास्ते पर चलनेवालों का नाश तय है. वहीं धर्म की राह चलनेवालों का विजय निश्चित है. मौके पर डॉ श्यामानंद ठाकुर ने कहा कि गीता के बिना जीवन अधूूरा है. इसके ज्ञान के बगैर कर्त्तव्य का बोध नहीं होता. प्रमुख गीता मर्मज्ञ सुब्रहृमण्यम शास्त्री ने कहा कि सभी कर्म विचारों से कार्यान्वित होते हैं. कर्म की उत्पति विचारों से होती है. इसलिए विचार की शुद्धता आवश्यक है. इससे पूर्व प्रवचन का उद्घाटन राम सिंह, सुब्रहृमण्यम शास्त्री, एके कश्यप ने समवेत रूप से किया. डॉ इंदिरा झा की अध्यक्षता में स्वागत भाषण हरेराम झा व धन्यवाद ज्ञापन सोमेश्वरनाथ दधीचि ने किया. उदय शंकर मिश्र के संचालन में पारस पंकज ने भक्ति संगीत प्रस्तुत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें