कुशेश्वरस्थान : जिला प्रवक्ता सह प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार राय की अध्यक्षता में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ का अनुमंडलस्तरीय सम्मेलन शनिवार को उच्च विद्यालय सतीघाट में हुआ. सम्मेलन में नियोजित शिक्षकों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए शिक्षकों को वेतनमान देने की मांग सरकार के सामने रखी.
वक्ताओं ने कहा कि मांग पूरा होने तक संघ अपनी लड़ाई जारी रखेगा. इसके लिए आगामी वर्ष मार्च-अप्रैल में संघ एकजुट होकर आरपार की लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रही है. संघ के पूर्वी प्रखंड अध्यक्ष सियाराम राय व सीआरसीसी पंकज कुमार झा के संयुक्त संचालन में सम्मेलन को संघ के प्रदेश महासचिव केशव कुमार, जिला अध्यक्ष रेजाउल्लाह, जिला सचिव उगन्त कुमार यादव, रामलगन सरदार, सफीउद्दीन, सौरभ कुमार सिंह, कमरेआलम सहित अनेक शिक्षकों ने संबोधित किया. मौके पर बिरजू मंडल, हीरा कुमार निराला, बिरबल राय, घनश्याम कुमार, राधेश कुमार राय, प्रवीण कुमार, वर्षा कुमारी, कुमारी पूनम सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे.