दरभंगा . मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की दो दिवसीय दरभंगा प्रवास के दौरान जदयू नेताओं की अनुपस्थिति आमजन के बीच चर्चा में है. बिरौल में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के उद्घाटन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सांसद कीर्ति आजाद, विधान पार्षद विजय कुमार मिश्रा, मिश्रीलाल यादव, मदन मोहन झा, डॉ दिलीप चौधरी एवं विधायक डॉ इजहार अहमद, शशिभूषण हजारी, गोपाल जी ठाकुर, अब्दुलबारी सिद्दीकी, ललित कुमार यादव, संजय सरावगी, अमरनाथ गामी, मदन सहनी, अशोक कुमार यादव, ऋषि मिश्रा को आमंत्रित किया था,
लेकिन इन 15 जनप्रतिनिधियों में से इकलौता डॉ इजहार अहमद ही उस समारोह में दिखे. जिला में है तीन विधायक व एक विधान पार्षद दरभंगा में जदयू के तीन विधायक ऋषि मिश्रा, डॉ इजहार अहमद एवं मदन सहनी हैं. विधान परिषद सदस्य विजय कुमार मिश्र हैं. इसके अलावे लोकसभा चुनाव में जदयू के प्रत्याशी संजय झा, पूर्व विधान पार्षद विनोद कुमार चौधरी एवं पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी भी बिरौल से लेकर दरभंगा सर्किट हाउस तक कहीं नहीं दिखे.
संकल्प यात्रा में थे सभी जनप्रतिनिधि ज्ञात हो कि गत 17 नवंबर को लहेरियासराय पोलो मैदान में हुई पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संकल्प यात्रा में जदयू के तीनों विधायक डॉ इजहार अहमद, मदन सहनी, ऋषि मिश्रा, विधान पार्षद विजय कुमार मिश्रा, लोकसभा चुनाव पर पार्टी के पूर्व प्रत्याशी संजय झा, पूर्व विधान पार्षद विनोद कुमार चौधरी, पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी सहित कई पार्टी के नामचीन नेता मंचासीन थे. लेकिन 12 दिनों बाद ही मुख्यमंत्री के आगमन पर इन सभी नेताओं की अनुपस्थिति को लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं.