22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराजाधिराज का लोक कल्याणकारी अवदान अतुलनीय

–कामेश्वर सिंह की जयंती मनीदरभंगा. महाराजा कामेश्वर सिंह की 107वीं जयंती समारोह शुक्रवार को महाराजा कामेश्वर सिंह मेमोरियल रिसर्च हॉस्पिटल में मनायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डीएमसी के प्राचार्य डॉ आरके सिन्हा ने कहा कि महाराजाधिराज ने लोक कल्याण के लिए बहुत से संस्थानों की स्थापना की और उद्योग भी स्थापित किये. मुख्य […]

–कामेश्वर सिंह की जयंती मनीदरभंगा. महाराजा कामेश्वर सिंह की 107वीं जयंती समारोह शुक्रवार को महाराजा कामेश्वर सिंह मेमोरियल रिसर्च हॉस्पिटल में मनायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डीएमसी के प्राचार्य डॉ आरके सिन्हा ने कहा कि महाराजाधिराज ने लोक कल्याण के लिए बहुत से संस्थानों की स्थापना की और उद्योग भी स्थापित किये. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रमण कुमार वर्मा ने कहा कि महाराजा कामेश्वर सिंह की दानशिलता भारत में प्रचलित है. अपने जीवनकाल में उन्होंने लोक कल्याण के लिए बहुत से संस्थानों की स्थापना की. जिससे बहुत से लोगों को लाभ मिला. मंच संचालन डॉ एमएम कोले ने तथा धन्यवाद ज्ञापन सचिव नरेन्द्र भूषण प्रसाद ने किया. इस अवसर पर एमकेएसएम हॉस्पिटल परिसर में मुफ्त चिकित्सा शिविर भी लगाया गया. इसमें पैथोलोजी टेस्ट के साथ ही मरीजों को मुफ्त दवाएं भी दी गयी. शिविर में डॉ रश्मि झा, डॉ विंदेश्वर पंडित, डॉ शंभु नाथ झा, डॉ बैद्यनाथ झा, डॉ शक्तिनाथ, डॉ दिलीप अग्रवाल ने योगदान दिया. इस अवसर पर शिद्धुनाथ झा, विजय कुमार चौधरी, विनय कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें