बेनीपुर. अनुदानित दर पर गेहूं बीज उपलब्ध करवाने के लिए कृषि विभाग ने दो अधिकृत विक्रेता पवन बीज भंडार बेनीपुर एवं रजी बीज भंडार आशापुर को बीज उपलब्ध करा दिया है. उक्त जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि उक्त दोनों अधिकृत विक्रेता के यहां बीज उपलब्ध करा दिया गया है. किसान अपने पहचान पत्र की छायाप्रति जमा कर दस रुपये प्रति किलो की दर से अनुदान पर बीज गुरुवार से प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि श्री विधि जीरो टीलेज एवं मसूर की बीज का वितरण चालू है. मक्का एवं मटर की आपूर्ति खेती के लिए अभी तक जिला से बीज आपूर्ति नहीं की गयी है. जिला से आते ही किसानों के बीच वितरण कर दिया जायेगा. इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी राधा मोहन झाने कहा कि मक्का का बीज उपलब्ध है, पर मटर के अभाव में वितरण बाधित है. एक-दो दिन में वह भी उपलब्ध हो जाने की संभावना है.
दो बीज केंद्रों पर आज से मिलेगा बीज
बेनीपुर. अनुदानित दर पर गेहूं बीज उपलब्ध करवाने के लिए कृषि विभाग ने दो अधिकृत विक्रेता पवन बीज भंडार बेनीपुर एवं रजी बीज भंडार आशापुर को बीज उपलब्ध करा दिया है. उक्त जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि उक्त दोनों अधिकृत विक्रेता के यहां बीज उपलब्ध करा दिया गया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement