दरभंगा . 6-7 दिसंबर को आयोजित होनेवाले मिथिला लोक उत्सव को सफल बनाने की कवायद तेज हो गयी है. डीएम कुमार रवि ने आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने का जिम्मा नगर आयुक्त महेंद्र प्रसाद को सौंपा है. उन्हें आयोजन का नोडल पदाधिकारी बनाते हुए मिथिला लोक उत्सव के कार्यों को प्रभागवार संपन्न कराने का जिम्मा दिया है.
डीएम ने उत्सव को लेकर 15 प्रभागों का गठन कर नोडल पदाधिकारी व संबद्ध सदस्यों को प्रतिनियुक्त किया है. इसमें विभिन्न विधाओं एवं कलाकारों के चयन हेतु चयन समिति कोषांग, स्थानीय कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रभाग, राज्य व राष्ट्रीय स्तर के प्रोफेशनल कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रभाग, प्राइज वितरण, भोजन, आवासन व परिवहन प्रभाग, मंच सज्जा, टेंट शामियाना साउंड एवं लाइट प्रभाग, स्टॉल, आमंत्रण पत्र छपाई, वितरण, मिथिला पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजन प्रभाग, प्रचार-प्रसार, स्मारिका प्रकाशन प्रभाग, साफ-सफाई एवं पेयजल प्रभाग, साहसिक खेल-हॉट बैलून, नौकायन विधि-व्यवस्था प्रभाग में बांटा गया है.