बिरौल. सुपौल बाजार स्थित प्लस टू ओंकार उच्च विद्यालय का 75 वर्षगांठ की तैयारी आयोजकों ने तेज कर दी है. समारोह में मात्र तीन दिन बच गये हैं. सुपौल बाजार के विभिन्न जगहों पर भव्य तोरण द्वार का निर्माण किया गया है. कार्यक्रम स्थल पर मंच, आकर्षण पंडाल बनाये गये हैं. कार्यक्रम मंे मुख्य अतिथि, विशेष आमंत्रित लोगों के बैठने के लिए अलग गैलरी का निर्माण किया जा रहा है. किसी तरह की कार्यक्रम में चूक न हो सभी का विभाग बांटा गया है. आमंत्रित लोगों के लिए भोजन विभाग, पेयजल, दर्शक दीर्घा, मंच निर्माण, लोगों को स्वागत के लिए एक-एक टोली बनायी गयी है जो अपने-अपने विभाग का दायित्व निर्वाह करेंगे. इस कार्यक्रम में व्यवसायी लोग, जन वितरण प्रणाली विक्रेता, मुखिया संघ, पंचायत समिति सदस्य, चिकित्सक आदि ने सहयोग किया है. मोबाइल पर मिली धमकीबिरौल. थाना क्षेत्र के भाजपा युवा नेता पोखराम निवासी माधव कुमार चौधरी के मोबाइल पर धमकी मिली है. इस मामले में श्री चौधरी ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. इसमें आरोप लगाया गया कि 19 नवंबर को रात्रि के 9 बजे उनके मोबाइल पर एक कॉल आया. रिसीव करने पर गाली गलौज और धमकी दी गयी.
BREAKING NEWS
ओंकार उच्च विद्यालय की वर्षगांठ की तैयारी आज
बिरौल. सुपौल बाजार स्थित प्लस टू ओंकार उच्च विद्यालय का 75 वर्षगांठ की तैयारी आयोजकों ने तेज कर दी है. समारोह में मात्र तीन दिन बच गये हैं. सुपौल बाजार के विभिन्न जगहों पर भव्य तोरण द्वार का निर्माण किया गया है. कार्यक्रम स्थल पर मंच, आकर्षण पंडाल बनाये गये हैं. कार्यक्रम मंे मुख्य अतिथि, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement