कुशेश्वरस्थान पूर्वी. शिक्षा अधिकार के तहत 2009 प्रतिभागी का एक दिवसीय प्रशिक्षण कन्या संकुल पर सीआरसीसी राज कुमार महतो के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव, अध्यक्ष तथा प्रधानाध्यापक को भाग लेना था, जिसमें विद्यालय के सचिव और अध्यक्ष भाग नहीं लिये. प्रशिक्षण में मात्र कन्या संकुल के 14 विद्यालय के प्रधानाध्यापक भाग लिये. इस प्रशिक्षण में श्री महतो ने प्रधानाध्यापक को बताया की कार्यशाला संकुल का आयोजन में पोशाक क्षेत्र के बच्चों को मुफ्त में पोशाक, छात्रवृत्ति तथा पुस्तक वितरण करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये तथा विद्यालय संबंधित विभिन्न प्रकार के अन्य उपलब्धि में भवन, शौचालय तथा 21 अन्य बिन्दुवार विद्यालय के शैक्षणिक कार्य करने के लिए कारगर उपाय बताते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. प्रशिक्षण में प्रधानाध्यापिका, चित्ररेखा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, नूतन कुमारी, आशा देवी, वेदानन्द झा, राधा देवी सहित कन्या संकुल के सभी प्रधानाध्यापक व अध्यापिका उपस्थित थे.लाभुकों को को मिला पेंशनकुशेश्वरस्थान पूर्वी. वृद्घावस्था पेंशन सहित विभिन्न प्रकार की पेंशनधारियों के चार पंचायतों के 540 लाभुकों के बीच 7 लाख 98 हजार की राशि वितरण की गयी. वितरण के दौरान बीडीओ अविनाश कुमार ने बताया की कुशेश्वरस्थान दक्षिणी पंचायत के 125 लाभुकों के बीच डेढ़ लाख तथा कुशेश्वरस्थान उत्तरी पंचायत के 41 लाभुकों के बीच 49 हजार 200, भिन्डुआ पंचायत के 291 लाभुकांे के बीच 3 लाख 49 हजार 200 तथा सुघराइन में 83 लाभुक के बीच 99 हजार 600 की राशि वितरण की गयी. वितरण में संबंधित पंचायत के पंचायत सेवक, विकास मित्र तथा एमआरडब्ल्यू जीतेन्द्र प्रसाद ठाकुर उपस्थित थे.
एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
कुशेश्वरस्थान पूर्वी. शिक्षा अधिकार के तहत 2009 प्रतिभागी का एक दिवसीय प्रशिक्षण कन्या संकुल पर सीआरसीसी राज कुमार महतो के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव, अध्यक्ष तथा प्रधानाध्यापक को भाग लेना था, जिसमें विद्यालय के सचिव और अध्यक्ष भाग नहीं लिये. प्रशिक्षण में मात्र कन्या संकुल के 14 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement