दरभंगा. ग्रामीण कार्य विभाग के जूनियर इंजीनियर रामानंद यादव को निगरानी की टीम ने मंगलवार की सुबह उनके घर से दबोचा. उनपर विपत्र पास करने के लिए 50 हजार रुपये घूस लेने का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक टीम के 8-10 सदस्य मंगलवार की सुबह लहेरियासराय स्थित हाउसिंग कॉलोनी के एम-29 फ्लैट में बतौर किरायेदार रह रहे जेइ रामानंद यादव के घर पर धावा बोला. साथ में शिकायतकर्ता के भी होने की बात कही गयी है. टीम के सदस्यों ने पूरे घर की तलाशी ली. घर में उनके अलावे उनकी पुत्री रहती है जिससे भी टीम के लोगों ने पूछताछ की. बताया गया है कि इसी क्रम में छापेमारी दल को कुछ रुपये भी बरामद हुए. हालांकि अभियंता की पुत्री ने इसे घर खर्च के लिए रखे गये रुपये बतायी है. विभाग के डीएसपी सहित कई अधिकारी पुलिस वर्दी में वहां पहुंचे थे. पुलिस टीम को देखकर आसपास के लोगों में जिज्ञासा थी. आसपास के लोगों ने बताया कि जेइ अच्छे व मिलनसार व्यक्ति थे. उनके काम-काज के बारे में लोगों ने बताया कि अक्सर उनके यहां लोग आया-जाया करते थे. इधर उनके विभागीय कार्यालय ग्रामीण कार्य विभाग दरभंगा-2 के कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार झा ने भी घटना की पुष्टि की है. कार्यालय के कर्मियों ने भी इसमें हामी भरते हुए कहा कि श्री यादव मनीगाछी में कार्यरत थे. उनकी ज्वाइनिंग अगस्त 2011 में हुई थी. वे बेगूसराय जिला के स्थायी निवासी हैं. विभागीय सूत्रों की मानें तो मनीगाछी में दो बड़े काम इनके जिम्मे थे. इसके बाद कुछ छोटे-बड़े कामों को ये देख रहे थे. कर्मियों ने भी इसे आपसी रंजिश का ही परिणाम बताया है.
BREAKING NEWS
जूनियर इंजीनियर को निगरानी ने दबोचा
दरभंगा. ग्रामीण कार्य विभाग के जूनियर इंजीनियर रामानंद यादव को निगरानी की टीम ने मंगलवार की सुबह उनके घर से दबोचा. उनपर विपत्र पास करने के लिए 50 हजार रुपये घूस लेने का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक टीम के 8-10 सदस्य मंगलवार की सुबह लहेरियासराय स्थित हाउसिंग कॉलोनी के एम-29 फ्लैट में बतौर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement