21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटों पर होगी मुकम्मल व्यवस्था

छठ पर्व को लेकर शहर के तालाबों एवं नदी घाटों से रू-ब-रू होने के लिए डीएम दिनेश कुमार ने गुरुवार को नगर आयुक्त महेंद्र कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ घाटों का मुआयना किया. डीएम का काफिला समाहरणालय से निकलकर मिर्जा खां तालाब, गंगासागर, दिग्घी, हराही, लक्ष्मीसागर, बेला छठी पोखर, बागमती नदी के नारद घाट, […]

छठ पर्व को लेकर शहर के तालाबों एवं नदी घाटों से रू-ब-रू होने के लिए डीएम दिनेश कुमार ने गुरुवार को नगर आयुक्त महेंद्र कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ घाटों का मुआयना किया. डीएम का काफिला समाहरणालय से निकलकर मिर्जा खां तालाब, गंगासागर, दिग्घी, हराही, लक्ष्मीसागर, बेला छठी पोखर, बागमती नदी के नारद घाट, पंचानन घाट सहित कई घाटों का मुआयना किया. बागमती नदी के जलस्तर में एकाएक कमी होने के कारण नदी के दोनों किनारे कीचड़ अधिक है. ऐसी स्थिति में आगामी दो सप्ताह में उसके सूखने के बाद ही नदी घाटों की साफ-सफाई कराने पर निर्णय लिया गया.

नगर आयुक्त श्री कुमार ने बताया कि शहर के जितने भी घाटों पर छठ पूजा की जाती है, वहां सफाई के बाद मुकम्मल प्रकाश की व्यवस्था के लिए सभी पूजा समितियों के साथ अलग-अलग बैठक की जाएगी. पूजा समिति से सर्वाधिक भीड़ वाले क्षेत्र में दो-तीन हैलोजन लाइट की भी व्यवस्था करने का अनुरोध किया जायेगा. उन्होंने बताया कि हरेक तालाबों की समितियों के साथ वे अलग से समय निर्धारित कर बैठक करेंगे. उन्होंने बताया कि दो-तीन दिनों में छठ घाटों की सफाई शुरू कर दी जाएगी ताकि दीपावली से पूर्व घाटों की सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाये. इस मौके पर सदर एसडीओ गजेंद्र प्रसाद सिंह, नगर अभियंता रतन किशोर, सहायक नगर अभियंता सऊद आलम सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें