10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीगो में खाली होगी अतिक्रमित सरकारी जमीन, निगम ने 51 लोगों को दिया नोटिस

प्रशासन ने एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम स्वयं खाली नहीं करने पर बलपूर्वक कराया जायेगा मुक्त निगम सीमा तक चलाया जायेगा अतिक्रमणमुक्ति अभियान एसडीपीजीआरओ के आदेश में कार्रवाई को लेकर नगर निगम ने सीओ को भेजा पत्र दरभंगा : नगर निगम का शहर में पूर्व निर्धारित अतिक्रमणमुक्ति अभियान भले ही फिलहाल ठंडा पड़ गया है, […]

प्रशासन ने एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम

स्वयं खाली नहीं करने पर बलपूर्वक कराया जायेगा मुक्त
निगम सीमा तक चलाया जायेगा अतिक्रमणमुक्ति अभियान
एसडीपीजीआरओ के आदेश में कार्रवाई को लेकर नगर निगम ने सीओ को भेजा पत्र
दरभंगा : नगर निगम का शहर में पूर्व निर्धारित अतिक्रमणमुक्ति अभियान भले ही फिलहाल ठंडा पड़ गया है, लेकिन भीगो मोहल्ला में सरकारी भूमि पर काबिज 51 अतिक्रमणकारियों के चंगुल से अवैध कब्जा मुक्त कराने की कवायद तेज कर दी है. सड़क की जमीन पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है.
अतिक्रमणकारी सड़क की भूमि पर घर, दुकान, बांस निर्मित ढाट से घेराबंदी कर अतिक्रमण कर रखा है. अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण के आदेश के आलोक में निगम प्रशासन ने कार्रवाई के लिये सदर सीओ को पत्र भेजा है. अपने स्तर से अतिक्रमणवाद चलाकर स्थल अतिक्रमण मुक्ति सुनिश्चित करने के लिये कहा है. कार्रवाई के अनुपालन से अनुमंडलीय लोक शिकायत तथा निगम को अवगत कराने को कहा है. बता दे कि नगर निगम सीमा तक पांव पसार रहे अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई के लिये निगम ने 25 जुलाई 2015 को भी सदर सीओ को पत्र भेजा था. लेकिन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया.
इनको भेजा नोटिस : सड़क की जमीन पर कोई पक्का तो कोई एसवेस्टस डाल कर स्थायी मकान बना लिया है, तो कोई अस्थायी दुकान सजा रखा है. ऐसे 51 लोग हैं जिन्हें नोटिस भेजा गया है. इसमें मुन्नी देवी, रामविलास साह, नुरो रायन, सुभाष राय, सुकला कुमार राय, बैधनाथ महतो, महेन्द्र महतो, साजन महतो, राजा महतो, सुधीर महतो, श्याम राय, राधा राय, हरिराम, कलाम कुरैशी, गणेशी राय, जुम्मन खान, अजय कुमार सहनी, सुल्तान खान, गुड्डू, अली अहमद, मरसो, निखहत, पप्पू महतो, इरशाद, इजहारुल हक, जियाउल हक, नाज खान, एसके सिद्दिकी, सालिम कुजरा, सलीम खान, सदरुल हक, इनतखाब आलम, शकीला बानो, रहीला खातुन, रकीवा खातुन, नैयर खान, अब्दुल गनी, रहमत शाहबाबा, मकसूद, नन्हे, अली अहमद, एहतेसाम, बसीर खान, छीतन, करीब अंसारी, सोनू,दुलारे, गुलाब का नाम शामिल है. इनमें कई ऐसे है जो एक स्थान से अधिक स्थानों पर अवैध कब्जा जमाये हुये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें