महोत्सव में 70 प्रतिभागी ने दी अपनी प्रस्तुति
Advertisement
कलाकारों ने भव्य प्रस्तुति से बांधा समां
महोत्सव में 70 प्रतिभागी ने दी अपनी प्रस्तुति पुरस्कृत किये गये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी दरभंगा : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के तत्वाधान में शनिवार को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रेक्षागृह में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव में विभिन्न विधाओं में कुल 70 प्रतिभागियों ने दमदार प्रस्तुति […]
पुरस्कृत किये गये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी
दरभंगा : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के तत्वाधान में शनिवार को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रेक्षागृह में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव में विभिन्न विधाओं में कुल 70 प्रतिभागियों ने दमदार प्रस्तुति दी. गीत, नृत्य आदि की प्रस्तुति से कलाकारों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया.
इससे पूर्व महोत्सव का उद्घाटन डीपीजीआरओ राजीव रंजन प्रभाकर, सामान्य शाखा के वरीय उप समाहर्ता उमाकांत पांडे, डीएसओ अजय कुमार, डीइओ डॉ महेश प्रसाद सिंह, खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित, डीपीओ एमडीएम संजय कुमार देव कन्हैया आदि ने दीप जलाकर किया. कार्यक्रम की शुरुआत समूह लोक नृत्य से की गयी. इसके बाद निर्धारित समय के अंदर कई प्रस्तुति बच्चों द्वारा दी गयी.
इसमें समूह गायन, हिंदी एवं अंग्रेजी लघु नाटक, शास्त्रीय वाद्य वादन, शास्त्रीय गायन आदि प्रमुख रहा. युवा महोत्सव के अवसर पर चाक्षुष कला यानी चित्रकला, हस्तशिल्प, मूर्तिकला, फोटोग्राफी आदि प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. वरीय उप समाहर्ता श्री पांडे ने बताया कि निर्णायक मंडल द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया गया है. इस अवसर पर प्रतिभागी सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे. मंच संचालन राम बुझावन यादव ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement