ग्राहक सेवा केंद्र की तर्ज पर आधार समर्थित एइपीएस पेमेंट सेवा शुरू
Advertisement
किसी बैंक का खाता हो, घर बैठे डाकिया से लें सकते हैं भुगतान
ग्राहक सेवा केंद्र की तर्ज पर आधार समर्थित एइपीएस पेमेंट सेवा शुरू रुपये की आवश्यकता पड़ने पर बैंक व एटीएम का नहीं लगाना होगा चक्कर, अंगूठा लगाते ही हाथ में होगा कैश नवंबर के अंत तक आइपीपीबी द्वारा इंश्योरेंस की सुविधा बहाल किये जाने के आसार दरभंगा : आपका पैसा देश के किसी भी बैंक […]
रुपये की आवश्यकता पड़ने पर बैंक व एटीएम का नहीं लगाना होगा चक्कर, अंगूठा लगाते ही हाथ में होगा कैश
नवंबर के अंत तक आइपीपीबी द्वारा इंश्योरेंस की सुविधा बहाल किये जाने के आसार
दरभंगा : आपका पैसा देश के किसी भी बैंक में हो, जरुरत पड़ने पर आसानी से डाकिया से भुगतान ले सकते हैं. इसके लिए यह भी जरूरी नहीं है कि आपका खाता किसी डाकघर या आइपीपीबी (इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक) में हो. अगर नहीं भी है, तब भी बैंक में जमा राशि आसानी से चंद पल में प्राप्त कर सकते हैं.
उपभोक्ताओं को सहज रुप में घर के दहलीज पर कैश पेमेंट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने ग्राहक सेवा केंद्र की तर्ज पर आधार समर्थित (एइपीएस) पेमेंट सेवा शुरू की है. सीबीएस (कोर बैंकिंग) डाकघर व उप डाकघरों में यह सेवा शुरू होने से जरुरतमंदों को राशि निकासी के लिये बैंक व एटीएम की कतार से मुक्ति मिल जायेगी.
बता दें कि एक वर्ष पूर्व ग्रास रुट पर डोर-टू-डोर लोगों को बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने आइपीपीबी स्थापित कर इसकी शुरूआत की थी. इसके माध्यम से शून्य बैलेंस पर खाता खोलने से लेकर छात्रवृत्ति, सबसीडी आदि भुगतान से लोगों को फायदा पहुंच रहा है. बता दें कि डाक प्रमंडल स्तर पर 367 डाकघर व उपडाक घर हैं. इसमें दो प्रधान डाकघर सहित 269 उपडाक घर सीबीएस सिस्टम से जोड़े जा चुके हैं. शेष विभागीय प्रक्रियाधीन है. आइपीपीबी के अबतक 48 हजार से अधिक खाते खोले जा चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement