जेई को तीन दिनों के अंदर स्थलों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने को कहा
Advertisement
छठ घाटों की बैरिकेडिंग और सफाई पर खर्च होंगे Rs 35 लाख
जेई को तीन दिनों के अंदर स्थलों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने को कहा दरभंगा : महापर्व छठ में व्रती व श्रद्धालुओं को घाटों तक पहुंचने में किसी तरह की असुविधा नहीं होगी. इसके लिए पहुंच पथों को दुरूस्त किया जायेगा. टूटे कल्वर्ट ठीक होंगे. तालाबों व नदी घाटों की मुक्कमल सफाई की जायेगी. इसके […]
दरभंगा : महापर्व छठ में व्रती व श्रद्धालुओं को घाटों तक पहुंचने में किसी तरह की असुविधा नहीं होगी. इसके लिए पहुंच पथों को दुरूस्त किया जायेगा. टूटे कल्वर्ट ठीक होंगे. तालाबों व नदी घाटों की मुक्कमल सफाई की जायेगी. इसके लिये नगर निगम प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. घाटों की सफाई तथा खतरनाक घाटों को बैरिकेडिंग आदि में इस साल अनुमानित व्यय 35 लाख रुपये निगम ने खर्च के लिये स्वीकृत किया है.
इन तालाबों में होती छठ : नगर के करीब-करीब सभी छोटे-बड़े तालाबों व बागमती नदी के दोनों तटों पर नगरवासी छठ पूजा करते हैं. इसमें हराही, दिग्धी, गंगासागर, मोती महल, श्यामा मंदिर, नरगौना पोखर, प्रधान पोखर, लक्ष्मीसागर, धरमपुर, छठ्ठी पोखर, मंठ पोखर, छठ्ठी पोखर, गेना पोखर, नयकी पोखर, नेपाली कैंप, गणेश मंदिर पोखर, मिठ्ठू मिस्त्री, नवटोलिया पोखर, चुनाभट्टी दुर्गा मंदिर, मौलागंज घाट पोखर, अलीनगर गोपाल साह पोखर, पासवान टोला, गुमती पार दुर्गा मंदिर, नाई पोखर, बेलादुल्लाह, नीम पोखर, चित्रगुप्त पोखर, खर्गा पोखर, पटवा पोखर, कटहल बन्नी, भवता घाट, कबड़ाघाट, पंचानाथ, फतेश्वर नाथ घाट, सतीस्थान, बद्रीनारायण, राघा कृष्ण, साहु पोखर, राजारामधनी मंदिर, मुरली मनोहर घाट, ईमली घाट, चन्देल घाट, हजारीनाथ मंदिर, प्रधान घाट, रानी सती घाट, कंकाली मंदिर, विलट महथा, बंगाली पोखर, गंगवारा, कटरहिया, नवरत्न, विघाबाबू, पटवा पोखर, बल्लो पोखर, तमौली घाट, नुनू सहनी, कालीस्थान, जितु गाछी, फुलबाड़ी, वृंदावन, नयका पुल घाट, ब्रहमस्थान, बाजितपुर, किलाघाट, महदौली, रामबाग, रामजानकी मंदिर, बढ़ई टोला, पूरब भिंडा, सकवा टोला, खरकट्टा, सहनी घाट, मठ टोली, सीएम आर्ट कॉलेज घाट, भोला साह पोखर, मतरंजन, नर्स क्वाटर घाट, मदमदिया पोखर, गामी, जिला स्कूल, सैदनगर काली स्थान, अभण्डा, जेल परिसर, दारूभट्टी कचहरी पोखर, बिजली बोर्ड कार्यालय, मंहथ, शाहगंज, पोखरिया, लक्ष्मीपुर, मिनर्वा, राय साहब, रामटोली, नवटोलिया, रामजानकी, महादेव मंदिर, कबिलपुर पोखर, केएम टैंक, बाबू साहेव, भूतनाथ मंदिर, सुराही, बलूआही, भईया, मिर्जा खां तालाब आदि शामिल हैं.
पिछले साल 28 लाख हुए थे खर्च : छठ पर्व को ले लोगों को सुविधा के लिये नगर क्षेत्र के सभी तालाब व घाटों के साफ-सफाई पर बीते वर्ष 27 से 28 लाख रुपये खर्च की बात कही जा रही है. अनुमानित व्यय के लिए 30 लाख रुपये स्वीकृत किये गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement