पुलिस बल के देर से पहुंचने पर समय से नहीं शुरू हो सका अभियान
दरभंगा : दशकों से अतिक्रमणकारियों के चंगुल में कराह रहे ऐतिहासिक हराही तालाब के दिन बहुरने लगे हैं. अतिक्रमित जमीन को खाली कराने का अभियान प्रशासन ने बुधवार से आरंभ कर दिया है. पहले दिन 17 स्थायी व अस्थायी निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया. हथौड़ा बरसाये गये. दो मंजिला भवन तक को तोड़ कर हटाया गया. इससे पूर्व एहतियातन इलाके की बिजली सप्लाई बंद करा दी गयी. लोगों के विरोध को अधिकारियों के तेवर ने ठंढ़ा कर दिया. किसी की पैरवी नहीं चली.
डीएम के सख्त रुख से अभियान सफलतापूर्वक प्रारंभ हो सका. दंडाधिकारी के नेतृत्व में निगम के अधिकारी साजो-सामान के साथ नियत समय पर पहुंच गये थे. सुबह करीब 11 बजे सीआइएटी के जवान व पुलिस अधिकारियों के पहुंचते ही अभियान आरंभ हो गया. अतिक्रमणकारियों की संख्या व स्थिति को देखते हुये अभियान के अभी चार से पांच दिनों तक और जारी रहने की संभावना है.