व्रतियां आज करेंगी नहाय-खाय, चढ़ायेंगी तेल-खल्ली कल रखेंगी जिउतिया का व्रत
Advertisement
पुत्र की सलामती को मां रखेंगी 36 घंटे का निर्जला उपवास
व्रतियां आज करेंगी नहाय-खाय, चढ़ायेंगी तेल-खल्ली कल रखेंगी जिउतिया का व्रत दरभंगा : किसी भी अनहोनी से अपने पुत्र को सलामत रखने की मंगलकामना के साथ महिलाएं कल यानी शनिवार को निर्जला व्रत रखेंगी. इस कठिन उपवास के अनुष्ठान की शुरुआत शुक्रवार को हो रही है. व्रतियां नहाय-खाय के साथ तेल-खल्ली अर्पित कर पितराइन को […]
दरभंगा : किसी भी अनहोनी से अपने पुत्र को सलामत रखने की मंगलकामना के साथ महिलाएं कल यानी शनिवार को निर्जला व्रत रखेंगी. इस कठिन उपवास के अनुष्ठान की शुरुआत शुक्रवार को हो रही है. व्रतियां नहाय-खाय के साथ तेल-खल्ली अर्पित कर पितराइन को जल अर्पित करेंगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मालूम हो कि पुत्रवती अपने संतान की सलामती के लिए यह उपवास रखती हैं. यह बहुत ही कठिन व्रत है. इसमें वैसे तो 24 घंटे का निर्जला उपवास रखा जाता है, लेकिन इस बार तिथि को लेकर यह व्रत करीब 36 घंटे का है.
व्रतियां शुक्रवार की सुबह पवित्र जल से स्नान कर तेल-खल्ली चढ़ायेंगी. इसके बाद आधी रात के बाद अगले दिन सुबह करीब पांच बजे तक जल ग्रहण करेंगी. परंपरानुरुप चूड़ा-दही आदि से ओठंगन करेंगी. इसमें भाई के कल्याण कामना के साथ बहने ओठंगन करेंगी. पानी खायेंगी. इसके बाद से ही व्रतियों का उपवास आरंभ हो जायेगा. शनिवार को दिन-रात व्रत रखने के बाद रविवार दोपहर बाद 2.59 बजे के बाद व्रत तोड़ेंगी. इस बीच शुक्रवार को परंपरानुरुप पितराइन भोजन भी कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement