दरभंगा : डीएमसीएच के गायनी विभाग की लेबर रूम इंचार्ज कल्पना गांगुली को चोरी करते हुए सुरक्षा सुपरवाइजर ने शनिवार की रात रंगे हाथ पकड़ लिया. चोरी किये गये सामान को जब्त कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार डयूटी समाप्त करने के बाद कल्पना गांगुली चार पीस स्टील का सिंक व एक थान कपड़ा बोड़ा में छिपाकर रिक्शा से भागने का प्रयास कर रही थी.
इसी दौरान गायनी विभाग के गार्ड की उस पर नजर पड़ी. शक होने पर गार्ड ने इंचार्ज से पूछताछ की. श्रीमति गांगुली ने बताया कि वार्ड में सामान लगाना है. सुरक्षा गार्ड को मामला समझ में आ गया. उसने तत्काल सुपरवाइजर को फोन किया. सूचना पाते ही सुपरवाइजर पहुंचा तथा सामान सहित कल्पना को पकड़ कर अधीक्षक डॉ आरआर प्रसाद को मामले की जानकारी दी. अधीक्षक ने सामान को स्टोर में जमा करने का आदेश दिया. अधीक्षक ने बताया कि आरोपित इंचार्ज से पूछताछ की जायेगी. मामला सही होने पर कार्रवाई होगी.