25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान दो डूबे, एक की मौत

तिलकेश्वर व बड़की कोनिया में नहाने के दौरान हुआ हादसा कुशेश्वरस्थान पूर्वी :तिलकेश्वर ओपी क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में बाढ़ के पानी में दो लोग डूब गये. इसमें एक की लाश बरामद हो गयी एवं दूसरे की खोजबीन जारी है. जानकारी के अनुसार तिलकेश्वर निवासी महेन्द्र चौधरी के छह वर्षीय पुत्र विभीषण कुमार सहपाठी […]

तिलकेश्वर व बड़की कोनिया में नहाने के दौरान हुआ हादसा

कुशेश्वरस्थान पूर्वी :तिलकेश्वर ओपी क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में बाढ़ के पानी में दो लोग डूब गये. इसमें एक की लाश बरामद हो गयी एवं दूसरे की खोजबीन जारी है. जानकारी के अनुसार तिलकेश्वर निवासी महेन्द्र चौधरी के छह वर्षीय पुत्र विभीषण कुमार सहपाठी के साथ नहाने के लिए गांव के बगल में उच्च विद्यालय पर गया था. नहाने के क्रम में विभीषण गहरे पानी में चला गया. सहपाठी की नजर उस पर पड़ी तो हल्ला करने लगा. इस पर जबतक ग्रामीण पानी से उसे बाहर निकालते, विभीषण दम तोड़ चुका था.

इधर मृतक की मां अमरीका देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. बेटे का नाम लेकर नदी की ओर दौड़ पड़ती है. मृतक तीन भाई एवं पांच बहन में दूसरे नंबर पर था. स्थानीय सरपंच पति कुंदन कुमार ने परिजनों को सांत्वना देते हुए सहायता राशि देने की बात कही.

घटना की जानकारी सीओ को मोबाइल पर दी गयी. वहीं घटना से गांव में मातमी सन्ना पसर गया है. वहीं दूसरी ओर बड़की कोनिया निवासी 42 वर्षीय छोटेलाल मुखिया की मौत कोसी नदी में डूबने से हो गयी. बताया जाता है कि छोटे लाल मुखिया बड़की कोनिया में घाट चलाता है. परिजनों के अनुसार वह नदी में नहाने के लिए गया था. इसी क्रम में तेज धारा में डूब गया. परिजनों के जब खोजबीन शुरू की तो नदी के किनारे छोटे लाल का कपड़ा मिला. नाव के सहारे ग्रामीण व परिजन तलाश में जुटे थे. देर शाम तक उसका अता-पता नहीं चल सका था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें