बच्चों का रो-रोकर हो रहा बुरा हाल
Advertisement
घर में सो रही महिला की कूच कर हत्या
बच्चों का रो-रोकर हो रहा बुरा हाल पति घर से गायब, उसका मोबाइल स्वीच ऑफ दरभंगा :न्यू बलभद्रपुर मोहल्ला में एक महिला की हत्या से सनसनी फैल गई. घर में मृतका के पति के नहीं रहने और उसका मोबाइल स्विच ऑफ होने से पुलिस का शक उस पर बढ़ गया है. मृतका की शिनाख्त अशोक […]
पति घर से गायब, उसका मोबाइल स्वीच ऑफ
दरभंगा :न्यू बलभद्रपुर मोहल्ला में एक महिला की हत्या से सनसनी फैल गई. घर में मृतका के पति के नहीं रहने और उसका मोबाइल स्विच ऑफ होने से पुलिस का शक उस पर बढ़ गया है. मृतका की शिनाख्त अशोक सिंह की पत्नी रूबी देवी के रूप में की गई है. मृतका का एक पुत्र और दो पुत्रि का रो-रोकर बुरा हाल है. बच्चे मां के शव को देख-देख निढ़ाल हो जा रहे हैं.
बच्चों ने मां को मरा देख मधुबनी जिले के खजौली थाना दाढ़ी राजपुतानी गांव निवासी मामा दिवाकर कुमार और नानी उषा देवी को फोन पर घटना की जानकारी दी. दोपहर लगभग तीन बजे मामा व नानी यहां पहुंचे. रूबी की हत्या सख्त सामान के प्रहार से किया गया है. बिस्तर पर कई दांत टूट कर बिखरा हुआ मिला. बिस्तर और तकिया खून से लथपथ था. पूरा चेहरा कूचा हुआ पाया गया. मृतका की मुट्ठी में बाल पाये गये हैं.
बताया जाता है वह बाल हत्यारे के सिर का होगा. घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष राशिद परवेज, अवर निरीक्षक लक्ष्मी नारायण झा मौके पर पहुंचे. लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. एसडीपीओ अनोज कुमार भी घटनास्थल का जायजा लिया. मृतका के तीनों बच्चों से पूछताछ करते हुए वीडियोग्राफी भी करायी गयी.
एसएफएल टीम को आने की सूचना दी है. मृतका के भाई दिवाकर ने बताया बहन की शादी मधुबनी जिले के जयनगर निवासी अशोक सिंह के साथ 15 वर्ष पूर्व हुई थी. अशोक जयनगर में गाय पालन कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था. डेढ़ वर्ष पूर्व जयनगर के 17 धूर जमीन को बेचकर न्यू बलभद्रपुर मोहल्ले में बना बनाया मकान खरीद कर बच्चों और पत्नी के साथ रह रहा था. पति और पत्नी के बीच किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं था.
बहनोई पर किसी भी तरह का शक जाहिर नहीं किया है. वहीं 11 वर्षीय पुत्र गगन, नौ वर्षीय पुत्री ज्योति और सात वर्षीय पुत्री भूमि का कहना है कि खाना खाकर देर रात सभी सोए थे. इससे पहले उसके मम्मी और पापा के बीच किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ. सुबह में जब उठे तो घर का दरवाजा खुला हुआ पाया. पापा घर में नहीं थे. मां खून से लथपथ बेडरूम में मच्छरदानी के अंदर थी. काफी उठाने के बाद भी वह नहीं उठी. पापा को फोन करने पर मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था. एसडीपीओ अनोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement