25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएमसीएच के आउटसोर्सिंग सफाई कर्मी गये हड़ताल पर

आक्रोश : पारिश्रमिक बढ़ाने व अन्य मांगों को ले कर रहे प्रदर्शन हड़ताल के पहले दिन ही शहर की सूरत हुई खराब सदर अस्पताल परिसर में फैला गंदगी का अंबार शल्य कक्ष में गंदगी के बीच मरीजों का हो रहा इलाज दूसरा कर्मी लगाने पर कंपनी के सुपरवाइजर को पीटा दरभंगा :डीएमसीएच में आउटसोर्सिंग पर […]

आक्रोश : पारिश्रमिक बढ़ाने व अन्य मांगों को ले कर रहे प्रदर्शन

हड़ताल के पहले दिन ही शहर की सूरत हुई खराब
सदर अस्पताल परिसर में फैला गंदगी का अंबार
शल्य कक्ष में गंदगी के बीच मरीजों का हो रहा इलाज
दूसरा कर्मी लगाने पर कंपनी के सुपरवाइजर को पीटा
दरभंगा :डीएमसीएच में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत सभी सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर गुरुवार से हड़ताल पर चले गये. कर्मियों के कार्य बहिष्कार से अस्पताल परिसर में चारों तरफ गंदगी फैल गयी है. ओपीडी, आपताकालीन, सर्जरी, आर्थो, मेडिसिन, गायनी एवं अन्य विभागों में मेडिकल वेस्टेज व कुड़ा- कचड़ा पसर गया है.
दूर्गंध से मरीज व परिजनों व चिकित्सकों को परेशानी हो रही है. चिकित्सकों के अनुसार गंदगी में मरीजों का उपचार करने से संक्रमण फैलने की संभवाना बढ़ जाती है. इधर मामले को सुलझाने के लिए आउटसोर्सिंग कंपनी अपूर्वाइंटरप्राइजेज के सुपरवाइजर ने प्रयास किया. लेकिन बात नहीं बनी.
बता दें कि अस्पातल परिसर में करीब 120 कर्मी 24 घंटे सफाई कार्य में लगे रहते हैं. यह कार्य तीन शिफ्ट में होती है. इसकी सूचना अधीक्षक डॉ आरआर प्रसाद को दी गयी. अधीक्षक ने सफाई को लेकर संवेदक को निर्देश दिये हैं.
मरीजों के संक्रमित होने का खतरा: सफाई कर्मियों के हड़ताल के कारण चिकित्सा में परेशानी हो रही है. सबसे ज्यादा बदतर स्थिति आपातकालीन विभाग की है. विभाग के शल्य कक्ष में गंदगी के बीच मरीजों का उपचार किया जा रहा है. इससे मरीजों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. इस परिस्थिति में चिकित्सकों को भी उपचार करने में समस्या हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें