24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य खाद्य निगम के कर्मियों ने हाथ में काली पट्टी बांध कर किया काम

15 सूत्री मांगों को लेकर 10 से जायेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर दरभंगा : राज्य खाद्य निगम के कर्मी 10 अगस्त के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. इससे पूर्व मंगलवार को कर्मियों ने हाथ में काली पट्टी बांध कर विरोध जताया. हड़ताल पर जाने से खाद्य आपूर्ति सेवा पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. मंगलवार […]

15 सूत्री मांगों को लेकर 10 से जायेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

दरभंगा : राज्य खाद्य निगम के कर्मी 10 अगस्त के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. इससे पूर्व मंगलवार को कर्मियों ने हाथ में काली पट्टी बांध कर विरोध जताया. हड़ताल पर जाने से खाद्य आपूर्ति सेवा पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. मंगलवार को सातवें वेतनमान की मांग सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर सहायक गोदाम प्रबंधक से लेकर लेखापाल और एसएफसी कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया. कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से सबसे ज्यादा प्रभाव अंत्योदय, पीएचएच एवं बाढ़ राहत के तहत संचालित कम्युनिटी किचन पर पड़ सकता है.

हड़ताल से खाद्य आपूर्ति व्यवस्था बाधित नहीं हो, इसके लिए एसएफसी ने सहकारिता और कृषि विभाग से प्रखंड स्तरीय कर्मियों की सेवा मांगी गयी है. एसएफसी कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष शमी अहमद व सचिव सुखदेव कुमार सिंह ने बताया कि खाद्य आपूर्ति संचालन के लिए तत्काल व्यवस्था विभाग के लिए उचित साबित नहीं होगी. तकनीकी समस्या का सामना विभाग को करना पड़ सकता है. कहा कि 10 अगस्त से काम ठप करते हुए घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा.

इन मांगों को लेकर कर रहे आंदोलन

सरकारी कर्मचारियों की भांति सातवां पुनरीक्षित वेतन का भुगतान एक जनवरी 2016 से प्रभावी करने की मांग कर्मचारी कर रहे हैं. वहीं ग्रेजुएटी एक्ट के द्वारा ग्रेजुएटी भुगतान की निर्धारित सीमा के अनुरुप सेवानिवृत्त कर्मचारियों को ग्रेजुएटी का भुगतान किये जाने, छठा वेतन का बकाया एरियर अविलंब भुगतान करने, सरकार के कर्मचारियों की भांति एसीपी का लाभ दिये जाने, निगम में परिवीक्षा अवधि दो वर्ष से अधिक पूरी कर लेने वाले कर्मियों की सेवा संपुष्टि आदि की मांग की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें