दरभंगा : डीएमसीएच के केंद्रीय आपातकालीन विभाग में सोमवार से एक्स-रे जांच शुरू हो जायेगा. इससे आपातस्थिति में आये मरीजों व परिजनों को काफी सहुलियत होगी. विगत कई वर्षों से विभाग का एक्स-रे मशीन खराब रहने के कारण समस्या बनी थी. अधीक्षक डॉ आरआर प्रसाद ने गुरुवार को एक्स-रे कक्ष का जायजा लिया.
डॉ प्रसाद ने बताया कि सोमवार से एक्स-रे मशीन काम करना शुरु कर देगा. बता दें कि एक्स-रे कक्ष के रिनोवेशन का कार्य चल रहा है. कक्ष का रंग- रोगन हो रहा है. कक्ष के सतह को उंचा किया गया है, ताकि गंदा पानी अंदर प्रवेश नहीं कर सके. बता दें कि बाढ़ का पानी प्रवेश करने से मशीन खराब हो गयी थी. इससे मरीज व परिजनों को सर्जरी भवन स्थित एक्स-रे विभाग जाना पड़ता था. वहां मरीजों की भाड़ी भीड़ के कारण आपात स्थिति में आये मरीजों का तुरंत एक्स-रे नहीं हो पाता था. शीघ्र एक्स-रे के लिए उन्हें बाहर निजी जांच घर जाना होता था.