दरभंगा : जिला के आधा दर्जन स्थानांतरित बीइओ को नव पदस्थापित स्थान के लिए विरमित किया गया है. हायाघाट बीइओ हरी शंकर झा को बुनियादी विद्यालय बड़कागांव सिवान, ग्रामीण बीइओ देव शरण रावत को बुनियादी विद्यालय मोरसंड सीतामढ़ी, बहादुरपुर बीइओ शंभु प्रसाद को बुनियादी विद्यालय पिपराकोठी पूर्वी चंपारण, घनश्यामपुर बीइओ पितांबर प्रसाद को बुनियादी विद्यालय अगहरा सारण, कुशेश्वरस्थान बीइओ शिव कुमार चौधरी को बुनियादी विद्यालय कल्याणपुर पूर्णिया एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी बीइओ नागेंद्र प्रसाद सिंह को बुनियादी विद्यालय हरिपुर अररिया में प्रधानाध्यापक पद पर योगदान के लिए विरमित किया गया है.
विभागीय निर्देश के आलोक में नव स्थानांतरित जिले में विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को डीईओ डॉ महेश प्रसाद सिंह ने पांच जुलाई को पत्र निर्गत तिथि से नव पदस्थापित स्थान पर योगदान के लिए विरमित किया है. इसके पूर्व जिले के चार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अहिल्या कुमारी, छट्ठू यादव, राधे श्याम शरण एवं कृष्ण कुमार को नव पदस्थापित स्थान के लिए विरमित किया गया था. इस प्रकार अब तक जिले के 10 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नव पदस्थापित स्थान के लिए विरमित किए गए हैं.