बिरौल : थाना क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत स्थित कमलपुर गांव से पानीपत मजदूरी करने जा रहे बीरो मुखिया के 25 वर्षीय पुत्र धर्मराज मुखिया की मौत ट्रेन की चपेट में आ जाने से हो गयी. घटना रविवार को मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर भगवानपुर रेलवे स्टेशन पर हुई. वह सम्पर्क क्रांति ट्रेन से जा रहा था.
पकड़ी : भगवानपुर रेलवे स्टेशन पर अचानक वह ट्रेन से गिर गया. इसमें उसके दोनों पैर कट गये. जब तक स्थानीय लोग उसको अस्पताल में इलाज के लिए ले जाते, उसने दम तोड़ दिया. दरभंगा के रेलवे अधिकारी ने परिवार को सूचना दी. पोस्टमार्टम के बाद लाश के पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. रोते-रोते परिजनों का बुरा हाल है. पांच वर्ष पूर्व धर्मराज की शादी समस्तीपुर के सिंघिया में हुई थी. मृतक अपने पीछे तीन छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गया है.