दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के लाइट हाउस सिनेमा हॉल के समीप शुक्रवार को बीच सड़क पर पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान सिनेमा हॉल के दो स्टॉप भी जख्मी हो गये. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मारपीट कर रहे दो युवक तथा लाइट हाउस सिनेमा हॉल के दोनों स्टाफ को हिरासत ले ली.
थाना अध्यक्ष आरके शर्मा ने बताया कि सिनेमा हॉल के स्टॉप केएम टैंक मोहल्ला निवासी महेश गुप्ता के पुत्र सोनू कुमार तथा आजमनगर निवासी स्व. शिव साहु के पुत्र लक्ष्मी साहु एवं दूसरे पक्ष से बलभद्रपुर मोहल्ला निवासी बाबू साहेब के पुत्र रवि झा तथा उसी मोहल्ला के राहुल कुमार चौधरी के पुत्र सिद्धू कुमार चौधरी उर्फ ज्ञानू उर्फ विक्की को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर रवि झा एवं सिद्धू चौधरी मिर्जापुर की ओर जा रहा था.
सिनेमा हॉल के समीप उसके दो अन्य दोस्त के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई. दोस्त सिनेमा हॉल परिसर में प्रवेश कर गया. इसके बाद रवि झा एवं सिद्धू चौधरी तेज रफ्तार में बाइक लेकर सिनेमा हॉल के अंदर जाने लगा. इस दौरान सिनेमा हॉल के स्टॉप सोनू कुमार व लक्ष्मी साह को चोट लग गयी.