24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहादुरपुर में लगेगी पीडीएस दुकानों में पीओएस मशीन

खाद्य आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण विभाग की समीक्षा बैठक में दी जानकारी दरभंगा : खाद्य आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को हुई. पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) मशीन जिला के प्रत्येक पीडीएस दुकानों में लगाया जाएगा. इसकी शुरुआत बहादुरपुर प्रखंड से होगी. ऑनलाइन समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता […]

खाद्य आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण विभाग की समीक्षा बैठक में दी जानकारी

दरभंगा : खाद्य आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को हुई. पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) मशीन जिला के प्रत्येक पीडीएस दुकानों में लगाया जाएगा. इसकी शुरुआत बहादुरपुर प्रखंड से होगी. ऑनलाइन समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने यह जानकारी दी.
डीएसओ अजय कुमार ने नेटवर्किंग समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि जिला में अब भी कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां नेटवर्किंग की सुविधा नहीं है. कुछ ही जगहों पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए बीएसएनल व अन्य कंपनियों से उचित मार्गदर्शन आवश्यक है. मंत्री श्री सहनी ने बताया कि पीओएस मशीन का उपयोग ऑफ एवं ऑन लाइन माध्यम से किया जाएगा.
दोनों सुविधा के माध्यम से पीओएस का उपयोग पीडीएस दुकानों में होगा. इससे कालाबाजारी पर रोक लगेगी. प्रधान सचिव पंकज कुमार ने अंत्योदय कार्ड सत्यापन व पीएचएच कार्ड से आधार लिंक की समीक्षा की. डीएसओ श्री कुमार द्वारा जानकारी दी गई कि कार्यपालक सहायक के माध्यम से अंत्योदय कार्ड सत्यापन एवं पीएचएच कार्ड को आधार लिंक से जोड़ने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है. पचासी प्रतिशत अंत्योदय कार्ड का सत्यापन कर लिया गया है.
70 प्रतिशत पीएचएच कार्ड को आधार से जोड़ दिया गया है. प्रधान सचिव श्री कुमार ने 15 जुलाई तक इस अभियान को पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया. ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक में सभी प्रखंडों से एमओ मौजूद थे. वहीं जिला से एसएससी डीएम अभिनव भास्कर व डीएसओ अजय कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें