पानी से उठते सड़ांध से सांस लेना भी हो रहा मुश्किल
अनुमंडल के मुख्य बाजार में जमा पानी देख लौट जाते खरीदार
बिरौल : अनुमंडल मुख्यालय के सुपौल बाजार की स्थिति नारकीय हो गयी है. नाले का पानी सड़क पर फैले रहने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. करीब एक सप्ताह से राजू कसेरा की दुकान से सिंहेश्वर मंडल चूड़ा मिल तक नाला जाम होने के कारण सड़क पर नाला का पानी जमा हो गया है. पैदल चलना भी दूभर हो गया है.
लोग इसी गंदे पानी से होकर आवागमन कर रहे हैं. आलम यह है कि सड़क पर जलजमाव होने के कारण अब उससे बदबू उठने लगी है. लोग नाक पर रुमाल रख किसी तरह आवागमन कर रहे हैं. वहीं इस क्रम में किसी तेज रफ्तार वाहन के गुजरने से गंदा पानी शरीर को भी गंदा कर जाता है.
नाला की नहीं होती नियमित सफाई
इसका मुख्य कारण नाला जाम होना है. बताया जाता है कि नाले की साफ-सफाई महीनों तक नहीं किये जाती है. इसी वजह से यह समस्या उत्पन्न हो गयी है. अक्सर इस समस्या से क्षेत्रवासियों को जूझना पड़ता है. इस पर स्थानीय व्यवसायी जन सहयोग से नाला की सफाई कराते हैं, लेकिन इस बार व्यवसायियों ने भी मुंह फेर रखा है. जनप्रतिनिधियों के भरोसे इसे छोड़ दिया है. हालांकि इस वजह से उनके व्यवसाय पर भी बुरा असर पड़ रहा है.