24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटे लाभ के लिए खराब नहीं करें बच्चों का भविष्य

दरभंगा : डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने होटल, ढाबा, दुकान आदि जगहों पर बच्चों से मजदूरी कराये जाने पर चिंता व्यक्त की है. बाल श्रम आपराधिक कृत्य है. इस पर प्रभावी तरीके से रोक लगाने की जरुरत है. लोग गरीबी के कारण अपने बच्चों को होटल/ढ़ाबे में काम करने के लिए भेज देते हैं, जबकि […]

दरभंगा : डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने होटल, ढाबा, दुकान आदि जगहों पर बच्चों से मजदूरी कराये जाने पर चिंता व्यक्त की है. बाल श्रम आपराधिक कृत्य है. इस पर प्रभावी तरीके से रोक लगाने की जरुरत है. लोग गरीबी के कारण अपने बच्चों को होटल/ढ़ाबे में काम करने के लिए भेज देते हैं, जबकि उन्हें पढ़ने के लिए स्कूलों में भेजी जाना चाहिए.

गरीब परिवारों के सहायतार्थ सरकार की अनेक कल्याणकारी योजना चल रही है, लेकिन जानकारी नहीं होने एवं जागरुकता में कमी के चलते वे छोटे लाभ के लिए अपने बच्चों का भविष्य खराब कर रहे हैं.

कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित बाल श्रम उन्मूलन तथा बिहार श्रम निषेध एवं विनियमन हेतु गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक में डीएम बोल रहे थे. डीएम ने श्रम अधीक्षक को बाल श्रम पर रोक लगाने हेतु लगातार अभियान चलाने को कहा. श्रम अधीक्षक द्वारा बताया गया कि होटल, ढ़ाबा, दुकान आदि में छापामारी के लिए धाबा दल गठित किया गया है.
यह दल होटल आदि में छापाकारी कर बाल श्रमिकों को मुक्त करायेगा. जिलाधिकारी ने बच्चों को छुड़ाकर उसका समुचित पुनर्वास कराने को कहा. मुक्त बाल श्रमिकों को चिन्ह्ति कर स्कूलों में दाखिला कराये जाने तथा डीइओ को बाल श्रम उन्मूलन अभियान में सकारात्मक सहयोग को कहा. डीएम ने कहा कि अधिक से अधिक बाल मजदूरों को मुक्त कराया जाये एवं उसे शिक्षण संस्थानों में दाखिला करायी जाये. मेयर बैजंयती खेड़िया ने बाल श्रम उन्मूलन अभियान में पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया.
श्रम अधीक्षक को बाल श्रम उन्मूलन हेतु कार्य एजेन्डा तैयार कर वार्ड पार्षदों की बैठक में भाग लेने हेतु सुझाव दी. डीडीसी डॉ कारी प्रसाद महतो ने कहा कि छोटे ढ़ाबा चलाने वाले लोगों द्वारा ज्यादा बच्चों का शोषण किया जाता है. उनके विरुद्ध कड़ाई से पेश आने की जरुरत है. एसडीओ ने चाइल्ड लाइन/महिला हेल्पलाइन को पूरा सक्रिय होकर बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाने पर जोर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें