कुशेश्वरस्थान पूर्वी : प्रखंड क्षेत्र के केवटगामा में बुधवार को ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की उदासीनता के खिलाफ केवटगामा-गुलेरिया मार्ग को जाम कर दिया. विभाग के कनीय अभियंता सुजीत कुमार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. बता दें कि गत तीन दिनों से केवटगामा में लगभग ढाई सौ उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है.
ट्रांसफार्मर के जल जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई. ग्रामीणों ने बताया कि कनीय अभियंता फोन भी नहीं रिसीव कर रहे हैं. जदयू नेता नरेश कुमार राय ने कहा कि अभी भी केवटगामा के मुख्य मार्ग में नंगे तार के द्वारा विद्युत सप्लाई की जा रही है. इसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं रामबली राय ने कहा कि अगर जर्जर नंगे तार को नहीं बदला गया तो ग्रामीण धरना-प्रदर्शन करेंगे.
भाजपा मंडल अध्यक्ष रामसरन यादव ने कहा कि विद्युत विभाग के जेई सुजीत कुमार से बार-बार संपर्क करने पर जवाब नहीं मिला तो दरभंगा एक्सक्यूटिव को फोन किये. इसके बाद तीन बजे में जला हुआ ट्रांसफार्मर को बदला गया. उन्होंने बताया कि अगर जर्जर तार को नहीं बदला गया तो धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.