20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत भवनों पर आरटीपीएस काउंटर का नहीं हो रहा संचालन

कर्मियों की कर दी गयी प्रतिनियुक्ति, नहीं खोलते हैं काउंटर लोक सेवाओं से जुड़े कार्य के लिए पंचायत स्तर पर उपलब्ध सुविधाओं का लोगों को लाभ नहीं बेनीपुर : लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत आने वाली सेवाओं को पंचायत कार्यालय से जोड़कर आमजन को सुविधा प्रदान करने का प्रयास अभी तक पूरी तरह से […]

कर्मियों की कर दी गयी प्रतिनियुक्ति, नहीं खोलते हैं काउंटर

लोक सेवाओं से जुड़े कार्य के लिए पंचायत स्तर पर उपलब्ध सुविधाओं का लोगों को लाभ नहीं
बेनीपुर : लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत आने वाली सेवाओं को पंचायत कार्यालय से जोड़कर आमजन को सुविधा प्रदान करने का प्रयास अभी तक पूरी तरह से आकार नहीं ले सका है. इसके कार्यान्वयन के लिए स्थानीय प्रशासन की गैर संजीदगी की वजह से लोग सुविधा से वंचित हैं. यही कारण है कि अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर इस चिलचिलाती धूप में भीड़ कतार में पसीना बहाती रहती है. लोगों को प्रखंड व अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने से निजात दिलाने के नजरिए से सभी पंचायत के पंचायत सरकार भवन को आरटीपीएस काउंटर से लैश किया गया.
उसपर कर्मियों की तैनाती महीनों पूर्व कर दी गयी, ताकि लोगों को जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र, दाखिल-खारिज सहित अन्य सुविधा गांव में ही उपलब्ध हो. फिर भी अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर से आवेदकों की भीड़ छटने का नाम नहीं ले रही है. इसकी वजह पंचायत स्तर पर आरटीपीएस काउंटर में काम नहीं होना है.
योगदान देकर चले गये कर्मी : पूर्व में मिले निर्देश के आलोक में स्थानीय प्रशासन द्वारा आनन-फानन में काउंटर खोलकर उपलब्धि गिना दी गयी, परंतु उद्घाटन के बाद से एक भी पंचायत में इसका विधिवत संचालन नहीं हो रहा है. स्थानीय प्रशासन इससे पूरी तरह बेखबर है. सझुआर पंचायत के आरटीपीएस काउंटर पर बुधवार की दोपहर ताला झूल रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि उद्घाटन के बाद से आज तक इस कार्यालय का ताला नहीं खुला है. इसकी पुष्टि करते हुए स्थानीय मुखिया पंकज कुमार झा ने कहा कि उद्घाटन के दिन एक कर्मी यहां आये. कुछ लोगों का काम भी हुआ.
उसके बाद से वह कहां गए, पता नहीं. वहीं दिन के 11 बजे हावीभौआर पंचायत कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर सहित सभी कमरों में ताला झूलता नजर आया. मुखिया सुधीरा देवी ने बताया कि उद्घाटन के कुछ दिन बाद एक कर्मी सांत्वना कुमारी ने पंचायत में योगदान किया. उसके बाद से वह प्रखंड में ही अपनी उपस्थिति दे रही हैं. इससे पंचायत के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यही हाल माधोपुर पंचायत का भी है.
यहां के मुखिया लालबाबू यादव ने कहा कि कर्मी के रूप में कुमारी संगीता की नियुक्ति यहां कर दी गयी, परंतु आज तक काउंटर का उद्घाटन नहीं हुआ है. वे आती हैं और चली जाती हैं. यही हाल तरौनी पंचायत का भी है जहां मुर्तुजापुर स्थित पंचायत कार्यालय में स्थानीय प्रशासन द्वारा विधिवत आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन कर कर्मी को भी तैनात किया गया, परंतु एक भी दिन कार्यालय का ताला नहीं खुला.
उपमुखिया अजय तिवारी ने बताया कि उनकी प्रतिनियुक्ति अनुमंडल कार्यालय में कर दी गयी है. कमोबेश प्रखंड के अधिकांश पंचायतों का भी यही हाल है. उद्घाटन के बाद आरटीपीएस काउंटर का ताला नहीं खुल रहा है. लिहाजा स्कूली बच्चे एवं आम-आवाम को कोसों दूरी तय कर अंचल कार्यालय पर जातीय व आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए सुबह से ही घंटों लाइन में प्रतीक्षा करनी पड़ती है.
काउंटर हुआ बंद, निराश लौटे अभ्यर्थी
जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आये कई छात्र-छात्राओं ने बताया कि सुबह से लाइन में लगे रहे. एक बजे काउंटर बंद हो जाने के कारण आवेदन नहीं लिया गया. यदि पंचायत का आरटीपीएस काउंटर चालू रहता तो इस चिलचिलाती धूप में प्रतीक्षा के बाद निराश नहीं लौटना पड़ता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें