दरभंगा : आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस व जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्य में जुटा है. यह कोशिश की जा रही है कि मतदाताओं को आपराधिक किस्म के व्यक्ति डराने व धमकाने का काम नहीं कर सके. जिला प्रशासन ने मिले प्रस्ताव के आलोक में 31 लोगों पर सीसीए-3 के तहत कार्रवाई का आदेश पारित कर दिया है.
एसएसपी बाबू राम ने इसकी पुष्टि की है. जिन लोगों पर सीसीए-3 के तहत कार्रवाई की गई है, उन्हें मतदान से एक सप्ताह पूर्व जिला बदर कर दिया जाएगा. साथ ही संबंधित जिला के जिस थाना क्षेत्र में वह रहेगा उस थाना में संबंधित व्यक्ति को सुबह नौ बजे तथा शाम पांच बजे हाजिरी बनानी पड़ेगी. साथ ही जिले के पुलिस उसकी निगरानी करती रहेगी.
मुफ्ति मोहल्ला निवासी मो. इदरीश के पुत्र मो. नियाज वारसी व रियाज वारसी, विवि के नीम पोखर निवासी विश्वनाथ साह के पुत्र ओमप्रकाश साह उर्फ छोटू साह, सुंदरपुर मुहल्ला निवासी फतुरी सहनी के पुत्र संतोष सहनी, छठी पोखर के लाल बाबू झा के पुत्र सोनू झा, बेला दुर्गा मंदिर मुहल्ला के राजू पासवान के पुत्र अर्जुन पासवान, सुंदरपुर सहनी टोल के राम प्रसाद सहनी के पुत्र गोलू सहनी उर्फ विजय, लहेरियासराय बंगाली टोला के जीवछ पासवान के पुत्र मनीष पासवान, अललपट्टी के जगदीश पासवान के पुत्र ऋतुराज पासवान उर्फ ढ़ेलवा, शंकर पासवान के पुत्र संतोष पासवान, बहादुरपुर थाना के ओझौल गांव निवासी स्व.शत्रुघ्न सिंह के पुत्र अनिल सिंह, डरहार गांव के प्रदीप चौधरी के पुत्र रोशन चौधरी, कबिलपुर गांव के नारायण झा के पुत्र आशीष झा उर्फ किन्सु, बलभद्रपुर नवटोलिया के शिव शंकर महतो के पुत्र पिंटू महतो उर्फ पिंकू उर्फ शैलेश पर सीसीए-3 के तहत कार्रवाई की गयी है.
वहीं सोनकी ओपी क्षेत्र के वासुदेवपुर के बिरंचि यादव के पुत्र रणधीर यादव, पतोर ओपी क्षेत्र के रामभद्रपुर गांव के गुणानंद झा के पुत्र विशाल झा उर्फ अभिनव झा, पतोर के हरि बल्लभ राय के पुत्र बृजेश राय उर्फ टुनटुन उर्फ परदेसिया, मोरो थाना के पटोरी निवासी जितेंद्र चौधरी के पुत्र जयप्रकाश चौधरी, जाले थाना के लतराहा के उपेंद्र महतो के पुत्र नथूनी महतो एवं सोने लाल चौधरी के पुत्र लालबाबू चौधरी, राढ़ी गांव के बिंदेश्वर नायक के पुत्र राजाराम नायक एवं शिवजी महतो के पुत्र भोला महतो उर्फ नवल किशोर, भरपुरा के राजदेव यादव के पुत्र अमरेश यादव, योगियारा गांव के रामदेव राम के पुत्र रणजीत राम, बहेड़ी थाना क्षेत्र के नंदापट्टी गांव के वीरेंद्र यादव के पुत्र विश्व मोहन यादव, लागोपुर गांव के वकील लाल देव के पुत्र संदीप लाल देव, बकमंडल गांव के जीवछ साह के पुत्र प्रदीप साह, ठाठोपुर गांव के राजकुमार सिंह के पुत्र राकेश सिंह उर्फ तेरे नाम, मनीगाछी थाना क्षेत्र के माऊबेहट गांव के पलटन मंडल के पुत्र सरोज मंडल, चक्का गांव के दिलीप यादव के पुत्र कौशलेंद्र यादव तथा सिंहवाड़ा थाना के कलवाड़ा गांव के रामचंद्र सहनी के पुत्र बलदेव सहनी पर कार्रवाई की गयी है.
इन लोगों पर लगा सीसीए
मुफ्ति मोहल्ला निवासी मो. इदरीश के पुत्र मो. नियाज वारसी व रियाज वारसी, विवि के नीम पोखर निवासी विश्वनाथ साह के पुत्र ओमप्रकाश साह उर्फ छोटू साह, सुंदरपुर मुहल्ला निवासी फतुरी सहनी के पुत्र संतोष सहनी, छठी पोखर के लाल बाबू झा के पुत्र सोनू झा, बेला दुर्गा मंदिर मुहल्ला के राजू पासवान के पुत्र अर्जुन पासवान, सुंदरपुर सहनी टोल के राम प्रसाद सहनी के पुत्र गोलू सहनी उर्फ विजय, लहेरियासराय बंगाली टोला के जीवछ पासवान के पुत्र मनीष पासवान, अललपट्टी के जगदीश पासवान के पुत्र ऋतुराज पासवान उर्फ ढ़ेलवा, शंकर पासवान के पुत्र संतोष पासवान, बहादुरपुर थाना के ओझौल गांव निवासी स्व. शत्रुघ्न सिंह के पुत्र अनिल सिंह, डरहार गांव के प्रदीप चौधरी के पुत्र रोशन चौधरी, कबिलपुर गांव के नारायण झा के पुत्र आशीष झा उर्फ किन्सु, बलभद्रपुर नवटोलिया के शिव शंकर महतो के पुत्र पिंटू महतो उर्फ पिंकू उर्फ शैलेश पर सीसीए-3 के तहत कार्रवाई की गयी है.
वहीं सोनकी ओपी क्षेत्र के वासुदेवपुर के बिरंचि यादव के पुत्र रणधीर यादव, पतोर ओपी क्षेत्र के रामभद्रपुर गांव के गुणानंद झा के पुत्र विशाल झा उर्फ अभिनव झा, पतोर के हरि बल्लभ राय के पुत्र बृजेश राय उर्फ टुनटुन उर्फ परदेसिया, मोरो थाना के पटोरी निवासी जितेंद्र चौधरी के पुत्र जयप्रकाश चौधरी, जाले थाना के लतराहा के उपेंद्र महतो के पुत्र नथूनी महतो एवं सोने लाल चौधरी के पुत्र लालबाबू चौधरी, राढ़ी गांव के बिंदेश्वर नायक के पुत्र राजाराम नायक एवं शिवजी महतो के पुत्र भोला महतो उर्फ नवल किशोर, भरपुरा के राजदेव यादव के पुत्र अमरेश यादव, योगियारा गांव के रामदेव राम के पुत्र रणजीत राम, बहेड़ी थाना क्षेत्र के नंदापट्टी गांव के वीरेंद्र यादव के पुत्र विश्व मोहन यादव, लागोपुर गांव के वकील लाल देव के पुत्र संदीप लाल देव, बकमंडल गांव के जीवछ साह के पुत्र प्रदीप साह, ठाठोपुर गांव के राजकुमार सिंह के पुत्र राकेश सिंह उर्फ तेरे नाम, मनीगाछी थाना क्षेत्र के माऊबेहट गांव के पलटन मंडल के पुत्र सरोज मंडल, चक्का गांव के दिलीप यादव के पुत्र कौशलेंद्र यादव तथा सिंहवाड़ा थाना के कलवाड़ा गांव के रामचंद्र सहनी के पुत्र बलदेव सहनी पर कार्रवाई की गयी है.