दरभंगा : नगर थाना क्षेत्र के लालबाग चीनी गोदाम नोनिया टोली मोहल्ला में शुक्रवार को चापाकल पर स्नान करने के दौरान दो युवतियों का वीडियो बनाने का विरोध करने पर मुहल्ला के कुछ मनचलों ने मारपीट की. जानकारी के अनुसार लड़के अपने छत से नहाते हुए दो बहनों का मोबाइल से वीडियो बना रहे थे. विरोध करने पर दोनों लड़की व एक लड़की के भाई के साथ आरोपितों ने मारपीट की. दोनों चचेरी बहनों का उपचार डीएमसीएच में चल रहा है.
घायल मेघा कुमारी ने बेंता ओपी पुलिस को दिए बयान में बताया है कि 22 मार्च की दोनों बहन अपने घर के अंदर चापाकल पर स्नान कर रही थी. दोनों होली का रंग छुड़ा रही थी. इसी बीच घर के बगल में रह रहे रोहित कुमार, राहुल कुमार, पवन कुमार, रोशन कुमार, अजय महतो व अन्य लड़के छत पर शराब पी रहे थे. वहां दोनों बहनों की नजर गयी. देखा कि कुछ लड़के मोबाइल से उनका वीडियो बना रहे थे. इसी बीच उसके चचेरा भाई राहुल की भी नजर उन पर पड़ी.
उसने छत पर जाकर वीडियो बनाने से मना किया. वह वीडियो को डिलीट करना चाह रहा था. इसको लेकर उन लड़कों के साथ राहुल की नोंक- झोंक हो गयी. सभी लड़के राहुल को पीटने लगे. बीच- बचाव करने गयी दोनों बहनों के साथ भी लड़कों ने मारपीट की. दोनों बहनों को डीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.