25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोरलेन पर टाटा 407 से 152 कार्टन विदेशी शराब बरामद

धान की बोरी के नीचे छिपाकर रखी थी शराब गाड़ी चालक एवं गाड़ी मालिक पर प्राथमिकी दर्ज सदर : वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर छापेमारी में पुलिस ने गुरुवार की रात एनएच 57 के रानीपुर बेला गांव के निकट पेट्रोल पंप के पास से टाटा 407 पर बोरी में बंद धान के भूसे के […]

धान की बोरी के नीचे छिपाकर रखी थी शराब

गाड़ी चालक एवं गाड़ी मालिक पर प्राथमिकी दर्ज

सदर : वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर छापेमारी में पुलिस ने गुरुवार की रात एनएच 57 के रानीपुर बेला गांव के निकट पेट्रोल पंप के पास से टाटा 407 पर बोरी में बंद धान के भूसे के नीचे से शराब की बड़ी खेप बरामद की है.

तलाशी के क्रम में पुलिस को आरएस कंपनी की 152 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. एसएसपी बाबू राम के निर्देश पर गुरुवार की देर शाम छापेमारी की कार्रवाई के लिये पुलिस टीम निकल पड़ी. थानाध्यक्ष शशिकांत सिंह खुद नेतृत्व कर रहे थे. इसी दौरान एनएच पर सड़क किनारे लगी टाटा 407 (यूपी 14 डीटी-7407) की तलाशी शक के आधार पर ली गयी.

वाहन चालक गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर गायब थे. तलाशी के क्रम में वाहन पर लदी बोरी में बंद धान के भूंसे के नीचे शराब का कार्टन मिला. पुलिस ने गाड़ी जब्त कर थाना ले आयी. शुक्रवार को थानाध्यक्ष शशिकांत सिंह के आवेदन पर वाहन चालक एवं गाड़ी मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि इसमें तस्कर एवं कारोबारी का बहुत बड़ा गैंग शामिल है, जिसे जल्द ही पता लगाकर खोज निकाला जायेगा. वैसे उन्होंने खोजबीन शुरु कर दिये जाने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें