घनश्यामपुर(दरभंगा) : किरतपुर प्रखंड के जमालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत झगरूआ मुसहरी टोल में भीषण अगलगी में बुधवार को एक मासूम जिंदा जल गया. वहीं इस घटना में पांच दर्जन से अधिक घर खाक हो गये. सूचना मिलते ही डीएम डॉ त्याग राजन एसएम ने तत्काल राहत व बचाव दल को निर्देश देते हुए स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे. स्थिति का जायजा लिया. इस अगलगी से पूरे गांव में कोहराम मच गया है. मासूम की मौत से मातम पसर गया है.
Advertisement
झगरूआ में लगी भीषण आग, जिंदा जला मासूम
घनश्यामपुर(दरभंगा) : किरतपुर प्रखंड के जमालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत झगरूआ मुसहरी टोल में भीषण अगलगी में बुधवार को एक मासूम जिंदा जल गया. वहीं इस घटना में पांच दर्जन से अधिक घर खाक हो गये. सूचना मिलते ही डीएम डॉ त्याग राजन एसएम ने तत्काल राहत व बचाव दल को निर्देश देते हुए स्वयं घटनास्थल […]
बताया जाता है कि बिजली की शॉर्ट सर्किट से गांव के मोहम्मद के घर में आग लग गयी. तेज पछुआ हवा ने चंद मिनट में ही आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. महज पौन घंटा में सभी घर स्वाहा हो गये. इसमें मो. जफीर के चार वर्षीय पुत्र मो. सईद की झुलसकर मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक जफीर के घर में आग लगने पर उसकी पत्नी गुल शबू अपने बेटे सईद को घर से बाहर निकालकर घर का सामान बचाने में जुट गयी. इसी बीच डर से बगल के नजरूल हक के घर में सईद घुस गया. उस समय नजरूल के घर तक आग नहीं पहुंची थी. देखते ही देखते आग ने नजरूल के घर को भी अपनी आगोश में ले लिया.
उस घर में सईद के घुसे होने की किसी को जानकारी नहीं थी. आग बुझाने के लिए जब लोग नजरूल के घर में घुसे तो सईद को झुलसकर मरा पाया. इसके बाद कारूणिक चित्कार से वातावरण दहल उठा. अगलगी की घटना से भगदड़ मच गयी. सूचना मिलते ही एसडीओ ब्रजकिशोर लाल, किरतपुर सीओ पंकज कुमार सिंह, जमालपुर थानाध्यक्ष किशोर कुणाल झा, सीआइ, कर्मचारी आदि पहुंचे. राहत व बचाव कार्य में जुट गये.
ग्रामीणों ने बताया कि आग इस कदर विकराल थी कि किसी की हिम्मत निकट में जाने की नहीं हो रही थी. तत्क्षण दो दमकल लगाकर आग पर काबू पायी. अग्निशामक वाहन सूचना पर पहुंचा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement