25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक में छाया रहा भ्रष्टाचार का मुद्दा

गौड़ाबौराम : प्रखंड मुख्यालय में पंचायत समिति की बैठक मंगलवार को प्रमुख शकीला खातून की अध्यक्षता में हुई. इसमें सरकारी महकमों में व्याप्त भ्रष्टाचार का मामला छाया रहा. प्रखंड के अधिकारियों की अनुपस्थिति को लेकर बगरासी के मुखिया ब्रजनंदन मुखिया ने विरोध जताते हुए इसके विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित कराया. इसके अलावा उन्होंने बिरौल थाना […]

गौड़ाबौराम : प्रखंड मुख्यालय में पंचायत समिति की बैठक मंगलवार को प्रमुख शकीला खातून की अध्यक्षता में हुई. इसमें सरकारी महकमों में व्याप्त भ्रष्टाचार का मामला छाया रहा. प्रखंड के अधिकारियों की अनुपस्थिति को लेकर बगरासी के मुखिया ब्रजनंदन मुखिया ने विरोध जताते हुए इसके विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित कराया. इसके अलावा उन्होंने बिरौल थाना चौक एवं अन्य स्थानों पर जियो टैगिंग सहित कई अन्य कार्य के होने को लेकर प्रखंड के गोपनीय कोड के लीक होने की जानकारी देते हुए चिंता व्यक्त की.

अवैध वसूली का उठाया मुद्दा
आधारपुर के पंसस मोहन झा ने इंदिरा आवास एवं शौचालय निर्माण में दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि में खुलेआम अवैध वसूली का मामला उठाया. इस पर बीडीओ लक्ष्मण कुमार ने लाभार्थियों द्वारा लिखित शिकायत उपलब्ध होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बिचौलियों पर एफआइआर कराने का आश्वासन दिया. वहीं उप प्रमुख लक्ष्मी देवी ने सीडीपीओ पिंकी कुमारी के किसी भी बैठक में भाग नहीं लेने एवं पंचायत में नियुक्ति को लेकर आम सभा में मनमानी करने का आरोप लगाते हुए गहरी नाराजगी व्यक्त की.
लचर शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ डीएम से मिलेंगे जप्र: आसी पंचायत के मुखिया शिवशंकर मिश्र ने चतुर्थ वित्त में लाखों की राशि से पंचायत संचालन कार्य के लिए उपलब्ध सामग्री का पूर्व मुखिया द्वारा हस्तांतरित नहीं करने का मुद्दा उठाया. बैठक के अंत में जनप्रतिनिधियों ने एकमत होकर प्रखंड क्षेत्र की बेपटरी शिक्षा व्यवस्था को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए जिला पदाधिकारी को इस बावत अवगत करवाने का निर्णय लिया. मनरेगा को लेकर पीओ ने पंसस को आश्वासन दिया कि आने वाले वित्तीय वर्ष में उनके द्वारा अनुशंसित कार्य उपलब्ध कराये जायेंगे. अगर आचार संहिता लागू हो जाता है तो ऐसी स्थिति में डीएम के अनुशंसा पर कार्य किया जाएगा. मौके पर बीइओ जयजयराम राय, कसरड़ बेलवाड़ा के मुखिया ज्योतिष सिंह, उमेश राय, मैमुना खातून, प्रमीला देवी, जगनारायण मुखिया, उमेश यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें