दरभंगा : जिला मुख्यालय स्थित दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मरीज के इलाज में लापरवाही का मामला सामने आया है. मरीज की शनिवार की सुबह मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गये और जमकर हंगामा किया. साथ ही मेडिसिन विभाग के सामने मुख्य सड़क को जाम दिया. स्थानी पुलिस के काफी समझाने-बुझाने पर जाम को हटाया गया.
जानकारी के मुताबिक, दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के मेडिसिन विभाग में हायाघाट के नूर मोहम्मद को गंभीर अवस्था में पिछले दिनों भर्ती कराया गया था. उसे हृदय रोग था. इलाज के दौरान शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित परिजनों ने मेडिसिन विभाग के सामने मुख्य सड़क को शनिवार की सुबह जाम कर दिया. बेता ओपी पुलिस ने लोगों को समझा कर जाम को हटाया गया. उसके बाद स्थिति सामान्य हो सकी.
मालूम हो कि मेडिसिन विभाग के डॉक्टर आरके दास की यूनिट में नूर मोहम्मद को गंभीर अवस्था में पिछले शनिवार को भर्ती कराया गया था. इलाज के क्रम में शुक्रवार को उसका इको-कॉर्डियोग्राफी भी करायी गयी थी. इसी दौरान शनिवार की सुबह करीब सात बजे नूर मोहम्मद की स्थिति गंभीर हो गयी. इस दौरान चिकित्सीय सहायता के लिए चिकित्सक या कोई कर्मी विभाग में मौजूद नहीं था. चिकित्सीय सहायता के लिए परिजनों के दौड़ने-भागने के बीच ही उसकी मौत हो गयी. इससे परिजन, वार्ड में भर्ती अन्य मरीज और उनके परिजन आक्रोशित हो गये और हंगामा करने लगे. परिजनों ने करीब आधे घंटे तक सामने की सड़क को जाम रखा. हालांकि, पुलिस ने काफी समझा-बुझा कर जाम को खत्म करा दिया.