दरभंगा : बिहार के दरभंगा जिले में रविवार को एक निजी बस के फिसलकर पलट जाने से सड़क किनारे खड़े तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी तथा 12 यात्री घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में बसौला मोड़ के समीप एनएच 57 पर यह हादसा हुआ. ड्राइवर सामने से आ रही मोटरसाइकिल को साइड देने के चक्कर में बस से नियंत्रण खो बैठाऔर बस फिसल कर खेत में जा पलटी. जिससे वहां एक अन्य बस का इंतजार कर तीन अन्य व्यक्ति उसकी चपेट में आ गये और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. वे 50-60 साल उम्र के थे.
पुलिस के अनुसार सभी 12 घायलों को यहां दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस दिल्ली से मधुबनी के लौकहा जा रही थी. जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि घोषित की है. पुलिस के मुताबिक बस का ड्राइवर एवं अन्य कर्मचारी हादसे के बाद मौके से फरार हो गया.